10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन सहित पांच अपराधी गिरफ्तार

लूट की योजना बनाने के लिए हथियारों के साथ जुटे थे सभी अपराधी मुजफ्फरपुर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हत्या, लूट व रंगदारी की घटना में शामिल फरार शातिर अपराधी राजीव कुमार उर्फ इंडियन सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस के हत्थे चढ़े पांचों अपराधी अलग-अलग थानाक्षेत्र […]

लूट की योजना बनाने के लिए हथियारों के साथ जुटे थे सभी अपराधी

मुजफ्फरपुर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हत्या, लूट व रंगदारी की घटना में शामिल फरार शातिर अपराधी राजीव कुमार उर्फ इंडियन सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस के हत्थे चढ़े पांचों अपराधी अलग-अलग थानाक्षेत्र में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. इनमें से तीन अपराधियों के पास से पिस्तौल, छह गोली, दाे अपाचे बाइक और चार मोबाइल की बरामदगी हुई है. पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने कई संगीन वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उक्त कांडों में शामिल अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया है.
पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शहर से लेकर देहाती क्षेत्र में लगातार हो रही छिनतई, झपटमारी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही उक्त कांडों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया है.
सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बरूराज व मोतीपुर में छापेमारी कर पांच शातिर अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ लिया. बरूराज थानेदार राजीव कुमार तिवारी ने शातिर अपराधी राजीव कुमार उर्फ इंडियन (कच्ची-पक्की) को दबोच लिया.
वहीं, मोतीपुर थानेदार सुभाष प्रसाद पनसलवा एनएच-28 से दो अपाचे बाइक पर हथियार के साथ सवार उदय कुमार (रतनपुरा, मोतीपुर), जितेंद्र कुमार (सेंदुआरी, मोतीपुर), रंजन कुमार व राजेश कुमार (बोअरिया) को गिरफ्तार किया. इस ऑपरेशन का नेतृत्व पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी ने किया.
सुपारी लेकर की थी हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या : पकड़े गये शातिर अपराधी इंडियन के कई हत्याकांडों में शामिल होने का खुलासा हुआ है. पिछले साल 14 अगस्त, 2017 को उसने हार्डवेयर व्यवसायी चकभिकी निवासी सकलदीप राय को मनियारी थाना के पुरुषोतमपुर तरेगन चौक के पास गोली मार हत्या कर दी थी. व्यावसायिक विरोधी किराना दुकानदार ने उसे सुपारी दी थी. इसके पूर्व 16 जून 2017 को दवा व्यवसायी सुजीत कुमार पर हुई गोलीबारी में उसकी संलिप्तता सामने आ गयी है. इस घटना में भी उसने सुपारी ली थी.
पुलिस के आंख में धूल झोंक कई बार हो चुका है फरार : 12 जून 2017 को इंडियन अपने साथियों के साथ किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए मिठनपुरा पहुंचा था. पानी टंकी चौक के पास एक बाइक सवार पर गोलीबारी के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोग और दुकानदार ने कार पर सवार अमरेश को पिस्तौल के साथ दबोच लिया.
वहीं, इंडियन, पुरुषोत्तमपुर का रितिक व शेराज तो फरार हो गये. फिर 21 जनवरी 2018 को उसके मझौलिया में अपराधियों के साथ जुटने की सूचना पर सदर पुलिस ने छापेमारी की. मौके से पिस्तौल और गोली
के साथ शातिर लंबू मियां सहित कई अपराधी गिरफ्तार हुए, लेकिन इंडियन वहां से निकल भागने में सफल रहा.
पश्चिमी क्षेत्र में तैयार कर रहा था आपराधिक गिरोह
शहर में पुलिस के निशाने पर चढ़ा इंडियन इन दिनों पश्चिमी क्षेत्र में बड़े आपराधिक गिरोह का संचालन कर रहा था. इधर कुछ माह पहले से वह शराब माफियाओं के साथ मिल कर इसके कारोबार में शामिल था. हरियाणा से शराब की खेप मंगवा कर सुदूर देहाती क्षेत्र के नवयुवकों से शहर में सप्लाई करने की बात जांच में आयी है.
डकैती, लूट व रंगदारी के मामले में जा चुका है जेल
20 दिसंबर 2015 को पुलिस ने इंडियन के साथ ही जावेद उर्फ चौवा और नूरे आलम को कच्ची-पक्की चौक से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में चौवा ने मयंक गिरोह के 15 अपराधियों के साथ 8 अक्तूबर 2015 को थानाक्षेत्र के श्रमजीवी नगर निवासी राजेंद्र साह के यहां हुई डकैती में शामिल होने का भी खुलासा किया था. इसके पूर्व सदर पुलिस उसे रंगदारी के मामले में भी जेल भेजी थी. कच्ची-पक्की के प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू प्रधान पर पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर उसने गोलीबारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें