मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नगर विकास योजना अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर 16 में मारवाड़ी हाइ स्कूल चौराहा से धर्मनाथ चौधरी के घर होते हुए मुख्य पथ में नाला निर्माण का अतिरिक्त काम कराने के मामले में जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) के इंजीनियर गंभीर रूप से फंस गये हैं.
Advertisement
चंदवारा में बिना ऑर्डर बनवा दिया नाला
मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नगर विकास योजना अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर 16 में मारवाड़ी हाइ स्कूल चौराहा से धर्मनाथ चौधरी के घर होते हुए मुख्य पथ में नाला निर्माण का अतिरिक्त काम कराने के मामले में जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) के इंजीनियर गंभीर रूप से फंस गये हैं. ठेकेदार का भुगतान लंबित होने के […]
ठेकेदार का भुगतान लंबित होने के बाद जब कानूनी प्रक्रिया शुरू हुई, तो आनन-फानन में डूडा के कार्यपालक अभियंता ने सरकार को पत्र लिख कर अतिरिक्त काम के भुगतान से संबंधित दिशा-निर्देश मांगा. हालांकि, बिहार शहरी विकास अभिकरण के अधीक्षण अभियंता ने इस पर कार्यपालक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.
अधीक्षण अभियंता ने भेजे पत्र में कहा है कि जब साइट ऑर्डर बुक पर तत्कालीन कार्यपालक अभियंता ने स्पष्ट रूप से परिमाण विपत्र से दस प्रतिशत अधिक तक ही काम कराने का आदेश दिया है, तो उक्त सीमा से अधिक काम किस परिस्थिति में और किसके आदेश पर कराया गया? इसमें कौन-कौन पदाधिकारी व इंजीनियर दोषी हैं? अधीक्षक अभियंता ने इसे वित्तीय अनियमितता करार देते हुए दोषी इंजीनियरों की पूरी जानकारी तलब कर दी है. इससे डूडा के इंजीनियरों में हड़कंप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement