17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताराकांत झा के निधन से शोक की लहर

-आज होनेवाला शपथ ग्रहण समारोह स्थगित -अब मंगलवार को सुबह 1 1 बजे से होगा शपथ ग्रहण समारोह मुजफ्फरपुरः बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति डॉ ताराकांत झा के आकस्मिक निधन से चहुंओर शोक की लहर है. विभिन्न राजनीति पार्टियों के नेताओं के अलावा विवि के अधिकारी एवं शिक्षकों ने भी शोक संवेदना प्रकट की […]

-आज होनेवाला शपथ ग्रहण समारोह स्थगित

-अब मंगलवार को सुबह 1 1 बजे से होगा शपथ ग्रहण समारोह

मुजफ्फरपुरः बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति डॉ ताराकांत झा के आकस्मिक निधन से चहुंओर शोक की लहर है. विभिन्न राजनीति पार्टियों के नेताओं के अलावा विवि के अधिकारी एवं शिक्षकों ने भी शोक संवेदना प्रकट की है. वहीं सोमवार को होनेवाले नवनिर्वाचित विधान पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह को भी स्थगित करते हुए मंगलवार का समय निर्धारित कर दिया गया है. शपथ ग्रहण समारोह अब मंगलवार को 11 बजे से होगी. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि डॉ ताराकांत झा के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी डॉ संजय कुमार सिंह के अलावा पूर्व विधान पार्षद व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्रो-वीसी डॉ पद्माशा झा, डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है.

विधान परिषद् के पूर्व सभापति ताराकांत झा के निधन पर कई संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया. नवयुवक समिति में आायेजित शोक सभा में डा रमेश कुमार केजरीवाल, रणवीर अभिमन्यु, नागेंद्र नाथ ओझा, राजेश्वर प्रसाद भिखारी, विवेक कुमार, तारकेश्वर कुमार, मनोज कुमार चौधरी, प्रो श्रीप्रकाश जायसवाल, जगदीश शर्मा ने उन्हें महान नेता बताते हुए शोक व्यक्त किया. इसके बाद दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. उधर गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में भी लोगों स्व. झा को श्रद्धांजलि दी. अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकारों ने दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर विष्णुकांत झा, सुमन कुमार मिश्र, प्रो प्रकाश मुजफ्फरपुरी, माधवेंद्र वर्मा, अंजनी कुमार पाठक, राज मंगल पाठक, नंद कुमार आदित्य सहित कई साहित्यकार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें