विभाग तीन संस्थानों पर तीन से पांच लाख रुपये जुर्माना भी लगायेगा
Advertisement
हल्दी में मिला था सिंथेटिक रंग मॉल संचालक पर होगा केस
विभाग तीन संस्थानों पर तीन से पांच लाख रुपये जुर्माना भी लगायेगा मुजफ्फरपुर : फूड सेफ्टी विभाग के अफसरों ने मिलावटी व अमानक सामान की बिक्री व सप्लाइ करनेवाले दो संस्थानों पर केस दर्ज कराने की कवायद शुरू कर दी है. इसके अलावा तीन संस्थानों पर तीन से पांच लाख रुपये जुर्माना भी विभाग करेगा. […]
मुजफ्फरपुर : फूड सेफ्टी विभाग के अफसरों ने मिलावटी व अमानक सामान की बिक्री व सप्लाइ करनेवाले दो संस्थानों पर केस दर्ज कराने की कवायद शुरू कर दी है. इसके अलावा तीन संस्थानों पर तीन से पांच लाख रुपये जुर्माना भी विभाग करेगा. फूड सेफ्टी विभाग इमली चट्टी स्थित एक प्रतिष्ठित मॉल और मिठनपुरा के एक रेस्तरां पर केस दर्ज करायेगा. जबकि, गोला बांध रोड स्थित छेना भंडार, अंडी गोला स्थित एक पाॅपकॉर्न फैक्ट्री पर तीन से पांच लाख रुपये का जुर्माना करेगा.
फूड सेफ्टी ऑफिसर राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने मॉल व रेस्तरां पर केस दर्ज कराने की अनुशंसा फूड सेफ्टी कमिश्नर पटना को कर दी है. वहां से अनुमति मिलने के बाद दोनों पर प्रतिष्ठानों पर मामला दर्ज किया जायेगा. वहीं, छेना भंडार व पाॅपकॉर्न फैक्ट्री पर तीन से पांच लाख रुपये जुर्माना लगाने के लिए डिजिनेटर ऑफिसर को अनुशंसा की गयी है. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि 13 दिसंबर को शिकायत मिली थी कि बाजार में सिंथेटिक रंग वाले मसाले बेचे जा रहे हैं. इस शिकायत के बाद टीम ने कई दुकानों में छापेमारी की थी. इसी क्रम में एक मॉल में भी छापेमारी कर हल्दी के पैकेज से सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया.
जांच के दौरान पाया गया कि हल्दी में सिंथेटिक रंग मिलाया गया था. वहीं, एक रेस्तरां से भी मिर्च पाउडर के सैंपल के लिये गये. उसमें भी सिंथेटिक रंग मिला. वहीं, छेना मिठाई भंडार से लिये गये सैंपल में मैदा मिलाये जाने की बात सामने आयी है. पॉपकॉर्न फैक्ट्ररी में जो पॉपकॉन बनाये गये थे, उसमें आयोडिन की मात्रा कम थी.
सिंथेटिक मसाले खाने से होती है पेट की बीमारी
सिंथेटिक मसाले का सेवन करने से पेट संबंधित कई बीमारियां होती हैं. डॉ सीके दास का कहना है कि मिलावटी मसालों से गैस बनने की शिकायत रहती है. बाद में यह अल्सर का रूप धारण कर लेता है. लंबे समय तक मिलावटी मसाले खाने से लीवर व किडनी पर असर पड़ता है. घर में मसाले पीसकर ही उनका इस्तेमाल करें, तब इन बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है.
एसकेएमसीएच में जबरन जांच के नाम पर ठगी, हंगामा : एसकेएमसीएच के गायनिक वार्ड में मंगलवार को एक बिचौलिया जबरन मरीज के हाथ से पर्ची लेकर जांच व दवा समझाने लगी. इसके बाद उसे बाहर निजी जांच केंद्र में ले जाकर जांच कराने की एवज में पांच सौ रुपये ले लिया. इसकी जानकारी जब मरीज के चाचा को हुई तो उसने महिला बिचौलिया को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों में रुपये लौटाने को लेकर मारपीट तक की नौबत आ गयी. इससे अफरातफरी मच गयी. सुरक्षाकर्मी ने मामला शांत कराया गया.
बताया गया कि कटरा थाने के मुन्नी कल्याण गांव निवासी अवधेश कुमार की पुनीता देवी को यूट्रस में इंफेक्शन होने के कारण मेडिकल अस्पताल मंगलवार को आयी थी. डॉक्टर से दिखाने के बाद कुछ जांच लिखे. इसके बाद जब वह पर्ची लेकर बाहर निकल रही थी. उसी दौरान एक महिला बिचौलिया ने उसे जांच समझाने के बहाने पर्ची ले ली.
स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण की रिपोर्ट देंगे प्राइवेट नर्सिंग होम : जिले में बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो रहा है या नहीं, इसकी रिपोर्ट अब स्वास्थ्य विभाग रखेगा. इसके लिए विभाग ने अब निजी नर्सिंग होम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है कि जिले में प्राइवेट नर्सिंग होम चलानेवाले अपने यहां जिन बच्चों का टीकाकरण करते हैं, उसकी रिपोर्ट हर माह भेजें. रिपोर्ट नहीं भेजनेवाले नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. नर्सिंग होम से डाटा एकत्रित करने के लिए एएनएम को भी लगाया जायेगा.
सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने कहा कि इससे स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग की आे से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल मुजफ्फरपुर में टीकाकरण का प्रतिशत 70 से अधिक है. लेकिन, इसमें सुधार लाने के लिए विभाग ने पहल शुरू कर दी है. प्राइवेट केंद्रों पर कितने बच्चों को टीके लग रहे हैं, एएनएम अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर सूचनाएं एकत्रित करेंगी. इन सूचनाओं के आधार पर विभाग टीकाकरण की रिपोर्ट तैयार करेगा. सीएस ने कहा कि इसको लेकर निजी नर्सिंग होम संचालकों को पत्र लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement