मुजफ्फरपुर : सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह को लेकर डीडीसी शैलजा शर्मा ने वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें जीविका प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वह 31 मार्च तक जीयो टैगिंग व ओडीएफ में तेजी लाये. आइसीसी व स्कूलों में बच्चों को जिद करों अभियान के अंतर्गत अपने प्रशिक्षित करे ताकि वह अपने माता-पिता को घर में शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करे. साथ ही साथ इसके लिए फॉर्म लेकर लाभुकों का पूर्ण विवरण कार्यालय में जमा कराये.
वहीं इस काम को लेकर आने वाले स्वच्छाग्रही के लिए सभी प्रखंडाें के संबंधित पंचायत में उनके रहने खाने, बिजली, गाड़ी तोरन द्वार, टॉर्च आदि की व्यवस्था करे. स्वच्छाग्रही में महिला व पुरुष दोनों आ रहे है ऐसे में इनकी अलग-अलग व्यवस्था करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. बैठक में एसडीओ पश्चिमी सुश्री जे प्रियदर्शनी, अपर समाहर्त्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, वरीय उप समाहर्त्ता सह डीपीआरओ अनिल कुमार आर्य, डीटीओ मो नजीर अहमद, डीइओ ललन प्रसाद सिंह, डीएओ, परियोजना निदेशक आत्मा, जीविका के प्रतिनिधि, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक सहित संबंधित पदाधिकारी शामिल थे.