Advertisement
जुलूस में दो गुटों के बीच झड़प
साहेबगंज : हिंदू राष्ट्र वाहिनी की ओर से रविवार को शोभा यात्रा निकाली गयी. इस बीच शोभा यात्रा में शामिल कुछ युवकों ने सोमगढ़ चौक से पूरब कुछ दूरी पर स्थित धार्मिक स्थान के पास एक युवक की पिटाई कर दी. युवक को बचाने पहुंची दो महिलाओं की भी लोगों ने पिटाई कर दी. इससे […]
साहेबगंज : हिंदू राष्ट्र वाहिनी की ओर से रविवार को शोभा यात्रा निकाली गयी. इस बीच शोभा यात्रा में शामिल कुछ युवकों ने सोमगढ़ चौक से पूरब कुछ दूरी पर स्थित धार्मिक स्थान के पास एक युवक की पिटाई कर दी.
युवक को बचाने पहुंची दो महिलाओं की भी लोगों ने पिटाई कर दी. इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गया. एसडीओ जे प्रियदर्शिनी व एसडीपीओ शंकर कुमार झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पूर्व मंत्री व विधायक रामविचार भी पहुंचे. घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि कुछ युवकों ने रोड़ेबाजी भी की. एसडीओ ने दो लोगों से माैके पर पूछताछ भी की. बताया कि स्थिति सामान्य है. पीड़ित युवक ने थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
मौके पर सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक अभय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जदयू नेता रामनरेश मालाकार, साकिम जौहरी, मो हलीम, शंभु सिंह, जितेंद्र पासवान, संतोष पासवान आदि मौजूद थे. इधर, पूर्व मंत्री व विधायक रामविचार राय ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर मुखिया अनिल यादव, वकील सहनी, प्रमुख के पति लाल मोहम्मद, जिपस मनोज राय, बिंदा राय, बाबुजान अली, धर्मेंद्र सहनी, मनीष कुमार, महेंद्र राय, प्रो अजय कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement