मुजफ्फरपुर/मोतिहारी : दिल्ली से ढाका (मोतिहारी) आ रही एक तेज रफ्तार बस हाइवे पर पहले से खड़े डंपर से टकरा गयी. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. यह हादसा उत्तरप्रदेश के बाराबंकी शहर स्थित कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ फैजाबाद नेशनल हाइवे पर सफेदाबाद के पास शुक्रवार सुबह करीब 4:15 बजे हुआ.
Advertisement
दिल्ली से आ रही बस डंपर से टकरायी, मोतिहारी के तीन समेत पांच मरे
मुजफ्फरपुर/मोतिहारी : दिल्ली से ढाका (मोतिहारी) आ रही एक तेज रफ्तार बस हाइवे पर पहले से खड़े डंपर से टकरा गयी. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. यह हादसा उत्तरप्रदेश के बाराबंकी शहर स्थित कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ फैजाबाद नेशनल हाइवे पर सफेदाबाद के पास शुक्रवार सुबह करीब 4:15 बजे हुआ. […]
इस सड़क हादसे में बस पर सवार दो मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गयी.करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनमें अधिकांश की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मरने वालों में पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना के गुरहनवा के एक ही परिवार के शगुफ्ता प्रवीण (ढाई साल), इशरार अली (डेढ़ साल) है. मोतिहारी की कुमारी अंकिता व मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के आनंदी छपरा निवासी बस मालिक मुकेश सिंह राजपूत (28) की भी मौत हो गयी. वह केबिन में सो रहे थे. वहीं, बसरूद्दीन, उसकी पत्नी शमीना खातून, बहन सबिस्ता, भाई राजाबाबू
का इलाज चल रहा है. शमीना की गंभीर स्थिति को देख लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है. शहर कोतवाल राजकुमार पांडे ने बताया कि हादसे में घायल करीब दो दर्जन लोगों का इलाज चल रहा है. कई ट्रामा रेफर हुए है. परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है.
दिल्ली से आ रही
शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे घर, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
पचपकड़ी रूपौलिया के इस्तेखार और कलाम ने बताया कि बसरूद्दीन के भतीजे की शादी 26 मार्च को थी, उसी में सभी शामिल होने आ रहे थे. जानकारी के अनुसार बस आरएमएस ट्रेवल्स गुरुवार की शाम छह बजे गाजीपुर मंडी आनंद विहार से ढाका के लिए खुली थी. सुबह 4.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई. घटना की सूचना पर परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है. परिवार के कुछ सदस्य लखनऊ व बाराबंकी के लिए रवाना हो गये हैं.
25 फरवरी हो शुरू हुई थी बस सेवा
मुकेश पेशे से ठेकेदार भी थे. उनकी बंगलुरु में भी बड़ा व्यवसाय है. 25 फरवरी को ही उन्होंने दो लक्जरी बस खरीद कर दिल्ली के लिए सेवा शुरू की थी. घटना के बाद उनके गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका मकान सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोहल्ले में भी है.
एक माह के अंदर ढाका आने वाली दूसरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
एक माह के अंदर दिल्ली से ढाका आनेवाली यह दूसरी बस दुर्घटना है. इसके पूर्व होली के समय एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि चालक के नींद आने के कारण घटना घटी होगी. अधिक शराब सेवन की रास्ते में चालकों की जांच होनी चाहिए और साथ में सह चालक भी होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement