10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर 24 मार्च को सजायेगा ठहाकों की शाम

मुजफ्फरपुर: शहरवासियों के लिए प्रभात खबर लेकर आया है ठहाकों के गोलगप्पे व हंसी की फूलझड़ियों से भरी मस्ती की शाम. शब्दों के तीर जब सीने में लगेगी तो आह नहीं, बल्कि हंसी की तराने गूंजेंगे. अखबार की ओर से यह खूबसूरत शाम 24 मार्च को जिला स्कूल मैदान में सजायी जा रही है. इस […]

मुजफ्फरपुर: शहरवासियों के लिए प्रभात खबर लेकर आया है ठहाकों के गोलगप्पे व हंसी की फूलझड़ियों से भरी मस्ती की शाम. शब्दों के तीर जब सीने में लगेगी तो आह नहीं, बल्कि हंसी की तराने गूंजेंगे. अखबार की ओर से यह खूबसूरत शाम 24 मार्च को जिला स्कूल मैदान में सजायी जा रही है. इस मौके पर देश के चर्चित कवि लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. राजनीतिक व सामाजिक जीवन की घटनाओं को हास्य व व्यंग्य की चासनी में डूबी कवियों के जब व्यंग्य-वाण छूटेंगे, तो कोई भी अछूता नहीं रहेगा. प्रभात खबर की इस नायाब शाम को सजाने के लिए शशिकांत यादव, राजेंद्र मालवी, शंभु शिखर, रहमी शाक्या, हेमत पांडेय व पार्थ नवीन शहर पहुंच रहे हैं. ये जब लोगों से मुखातिब होंगे, तो इनकी रचनाएं श्रोताओं से सीधे संवाद करेंगी. हास्य व व्यंग्य रस की महफिल में मस्ती के तराने फिजां को रंगीन बनायेंगे.

ये हैं कार्यक्रम में सहयोगी : कार्यक्रम का मुख्य स्पांसर शेरा होजियरी है, जबकि को-स्पांसर में नॉर्थ बिहार हीरो व राजीव ऑटोमोबाइल्स है. कार्यक्रम के गोल्डेन पार्टनर अविराम नर्सिंग होम, बथुआ नर्सिंग होम, मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल, होली मिशन स्कूल, माता जी पेंट्स एंड हार्डवेयर, डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला, समाजसेवी अब्दुल कलाम, इंद्रप्रस्थ स्कूल, राजा ऑटोमोबाइल्स हैं. कार्यक्रम के पार्टनर पराशर सुजुकी, ग्लोबल लाइफ क्लिनिक, अजय ऑटो एजेंसी, शिल्प सजावट इं. ब्रजेश्वर ठाकुर, समिधा कोचिंग सेंटर प्रेप स्कूल, तिरहुत बजाज, तिरहुत अशोक लीलैंड, लक्ष्मण आइ हॉस्पिटल, बुद्ध इंपेरियल, आचार्या आइएएस क्लासेज, लिज्जत पापड़, जागृति एजुकेशनल ट्रस्ट, ओम साईं राम बायोलॉजी क्लास, नेहा इंटरप्राइजेज, वत्स प्रेप स्कूल, ओमेगा, एपेक्स क्लासेज, दयानंद प्रेप स्कूल, ड्रीम एचीवर, दृष्टि ट्यूटोरियल, वैशाली कांफेक्शनरी, आरपीएस पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज प्रेप पब्लिक स्कूल, एलआइसी, एंबीशन कोचिंग, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल, इ-देहात, लक्ष्य स्कूल, मुन्ना अगरबत्ती, मुन्ना भाई, मनोरमा फुड्स, शारदानंद स्कूल, वैशाली मैन्यूफैक्चरिंग, द पार्क, अंचल क्रिएशन, आशा टेक्सटाइल्स व कुढ़नी के समाजसेवी विक्रम कुमार सिंह विक्की हैं. हॉस्पिटलिटी पार्टनर की भूमिका जेके रेसेडेंसी निभा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें