Advertisement
बिहार : वैशाली जिले का एक जनप्रतिनिधि दे रहा था हार्डकोर नक्सली अनिल को संरक्षण
मुजफ्फरपुर : हार्डकोर नक्सली नक्सली को वैशाली जिले का एक जनप्रतिनिधि लंबे समय से संरक्षण दे रहा था. उसके भतीजे के साथ अनिल पार्टनरशिप में कई बिजनेस भी करता है. उसने सदर थाने के पताही में 18 लाख की लागत से जमीन रजिस्ट्री करायी है. इसके अलावा उसने दो ट्रक सहित करोड़ों की संपत्ति अर्जित […]
मुजफ्फरपुर : हार्डकोर नक्सली नक्सली को वैशाली जिले का एक जनप्रतिनिधि लंबे समय से संरक्षण दे रहा था. उसके भतीजे के साथ अनिल पार्टनरशिप में कई बिजनेस भी करता है. उसने सदर थाने के पताही में 18 लाख की लागत से जमीन रजिस्ट्री करायी है. इसके अलावा उसने दो ट्रक सहित करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है. उसकी संपत्ति का खुलासा होने पर पुलिस भी सकते में है.
देर शाम अनिल राम, सुनील व दिलीप को जेल भेज दिया गया है. इन तीनों पर सदर थाने में एसटीएफ के अभिराम सिंह ने केस दर्ज कराया है. वहीं उसकी पत्नी व कमलेश को अलग-अलग थाने से जेल भेजा गया है. पूछताछ में उसने बताया कि रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रही एक कंपनी सेे उसने हाल में ही लेवी वसूली थी.
इसके अलावा एक कंस्ट्रक्शन कंपनी समेत पारू व देवरिया इलाके के एक दर्जन से अधिक चिमनी व्यवसायी से उसने लेवी वसूली है. तुर्की स्थित बेस कैंप पर लेवी के लिए उसने ही हमला किया था. मुसाफिर और रोहित के जेल जाने के बाद संगठन की कमान उसने ही संभाल ली थी.
अनिल का खास शागिर्द है कमलेश
बरुराज थाने के लखनसेन गांव से भारी मात्रा में हथियार व नक्सली साहित्य के साथ दबोचा गया कमलेश महतो हार्डकोर नक्सली अनिल राम का खास शागिर्द है. उसके घर से दो देशी कारबाइन, एक रेगुलर राइफल,एक रेगुलर दोनाली बंदूक,चार देशी राइफल, एक कट्टा और दर्जनों नक्सली साहित्य की बरामदगी हुई है. बरूराज थानेदार राजीव कुमार के बयान पर उस पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
गांव में भी खरीदी जमीन
उसने अपने गांव देवरिया के लखनौरी में जमीन खरीदी है. इसके अलावा तीन साल में वह दो दस चक्का ट्रक, अपने गांव में 8 लाख में साढ़े तीन कट्ठा जमीन अर्जित की. इतना ही नहीं, ठेकेदारी में भी उसके 30 से 35 लाख रुपये लगाये जाने की बात सामने आयी है.
सात साल पूर्व वर्ष 2011 में वह मुसाफिर सहनी के संपर्क में आया . उस समय वह संगठन के लिए पर्चा चिपकाने सहित अन्य कार्य करता था. 2013 में साहेबगंज स्थित एसपी सिंधला कंपनी के बेस कैंप पर हमला,2015 में तुर्की और सराय स्थित गैमन इंडिया के बेस कैंप पर हमला सहित अन्य कई नक्सली वारदातों में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है.
उसके साथ गिरफ्तार सुनील कुमार राम(नवादा,कर्जा) और दिलीप कुमार (हरपुर गौस,सरैया) स्नातक का छात्र है. सुनील सदर थाना के गोबरसही स्थित एमपी साइंस कॉलेज तो दिलीप श्यामनंदन सहाय कॉलेज में अपना नामांकन कराये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement