एक अगस्त, 2013 को विवि कम्युनिटी हॉल के पास हुई थी छात्र नेता शमीम की हत्या
Advertisement
अनिल ओझा ने ही मेरे पति को मारी गोली : तबस्सुम
एक अगस्त, 2013 को विवि कम्युनिटी हॉल के पास हुई थी छात्र नेता शमीम की हत्या कोर्ट में शमीम खान की पत्नी ने की पहचान मुजफ्फरपुर : छात्र नेता शमीम हत्याकांड को लेकर एडीजे-9 वीरेंद्र कुमार की कोर्ट में सोमवार को मृतक छात्र नेता की पत्नी तबस्सुम प्रवीण ने अपनी गवाही दर्ज करायी. उसने कोर्ट […]
कोर्ट में शमीम खान की पत्नी ने की पहचान
मुजफ्फरपुर : छात्र नेता शमीम हत्याकांड को लेकर एडीजे-9 वीरेंद्र कुमार की कोर्ट में सोमवार को मृतक छात्र नेता की पत्नी तबस्सुम प्रवीण ने अपनी गवाही दर्ज करायी. उसने कोर्ट में कहा कि अनिल ओझा ने ही उसके पति को गोली मारी थी. एक अगस्त, 2013 की शाम को वह अपने पति के साथ घर से ईद की खरीदारी करने बाइक से निकली थी. साथ में तीन साल का पुत्र भी था. कम्युनिटी हॉल स्थित चाय दुकान के पास पहुंचते ही चार-पांच लोगों ने रोका. दो को मैं पहचानती थी. एक अनिल ओझा और दूसरा रामकुमार था. राम कुमार ने बच्चे को गाड़ी से खींच लिया. अनिल ओझा ने उन्हें गोली मार दी.
गोली मेरे पति के गले में लगी. वह गिर गये. गोली मार कर सभी भाग चले. मैं और मेरा बेटा रोने लगे,उसी समय मेरे ससुर स्वर्गीय अब्दुल रहीम खां और ननद पहुंची. सूचना मिलने पर पुलिस आयी. पति को लेकर अस्पताल गयी, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना से दो माह पूर्व अनिल ओझा व उनके साथी मेरे दरवाजे पर शाम को आये थे . वह चिल्लाते हुए मेरे पति का नाम लेकर गाली दे रहा था,जिसपर मेरे ससुर निकले तो उसने धमकी दी. कहा कि केस उठा लोग नहीं तो हत्या कर देंगे. कोर्ट में उसने रौशन कुमार, राम कुमार साह,संजय पासवान व शंभू सिंह की पहचान की. कोर्ट ने अगली तिथि 22 मार्च को निर्धारित की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement