देर रात हुआ शवों का पोस्टमार्टम, समीक्षा रिपोर्ट बनाने में पेच
Advertisement
शवों को पहुंचाने के लिए मनमाना किराया वसूल रहे थे एंबुलेंस चालक
देर रात हुआ शवों का पोस्टमार्टम, समीक्षा रिपोर्ट बनाने में पेच मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में एक ओर जहां पोस्टमार्टम हाउस से निकल रहे शवों को देख परिजनों की आंखों से आंसू निकल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ शव को घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस चालक मनमाना भाड़ा वसूल रहे थे. अपनी मां के शव […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में एक ओर जहां पोस्टमार्टम हाउस से निकल रहे शवों को देख परिजनों की आंखों से आंसू निकल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ शव को घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस चालक मनमाना भाड़ा वसूल रहे थे. अपनी मां के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक के सामने किराया कम करने के लिए गिड़गिड़ा रहे मोहित को देख कर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों का धैर्य जवाब दे गया. उसने चालक को खरी-खोटी सुनाते हुए इशारे में धमकाया. इसके बाद चालक शव को ले जाने के लिए तैयार हुआ.
घायलों की सूची बनाने में जुटे मुशहरी बीडीओ मो. जफरुद्दीन हर बेड पर जाकर सूची तैयार कर रहे थे. लोगों ने बताया कि मृत्यु समीक्षा रिपार्ट बनाने में पेच फंस गया था. रुन्नीसैदपुर पुलिस के पहुंचने पर रिपोर्ट तैयार हुई.
यात्रियों से भरी थी बस :
जख्मी मो सोयब ने बताया कि चंदन रथ बस ओवरलोड थी. बस की छत पर भी यात्री सवार थे. वह घटना के लिए चालक को दोषी बता रहा था.
मंत्री से बेड नहीं देने की शिकायत
नगर विकास मंत्री सह सीतामढ़ी के प्रभारी मंत्री सुरेश शर्मा भी घायलों को देखने एसकेएमसीएच पहुंचे. उन्होंने एक-एक कर घायल व उनके परिजनों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान एक घायल के परिजन ने मंत्री से जमीन पर बेड लगाकर इलाज करने की शिकायत की. इस पर मंत्री ने पहल कर उसे बेड उपलब्ध कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement