14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसडब्ल्यू समेत कइयों पर कसेगा शिकंजा

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों की जांच कर रही विजिलेंस टीम का शिकंजा डीएसडब्ल्यू सहित कई अधिकारियों पर कस सकता है. नियुक्ति प्रक्रिया व योग्यता सहित अन्य बिंदुओं पर इन अधिकारियों से जवाब मांगा गया है, लेकिन तीन महीने बाद भी विजिलेंस को कोई जानकारी नहीं मिली है. बुधवार को […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों की जांच कर रही विजिलेंस टीम का शिकंजा डीएसडब्ल्यू सहित कई अधिकारियों पर कस सकता है. नियुक्ति प्रक्रिया व योग्यता सहित अन्य बिंदुओं पर इन अधिकारियों से जवाब मांगा गया है, लेकिन तीन महीने बाद भी विजिलेंस को कोई जानकारी नहीं मिली है.
बुधवार को विजिलेंस की टीम अधिकारियों को खोजते हुए विश्वविद्यालय पहुंची. इसके बाद खलबली मच गयी है. हालांकि टीम की मुलाकात अधिकारियों से नहीं हो सकी. टीम में शामिल अधिकारी जल्द जवाब उपलब्ध करवाने की बात कहकर वापस लौट गये.
राजभवन के आदेश पर विजिलेंस टीम विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारियों कामों के साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया व योग्यता की जांच कर रही है. इसी क्रम में कुलपति व कुलसचिव सहित अन्य अधिकारियों से जवाब मांगा गया था. लगभग सभी अधिकारियों ने अपना जवाब दे दिया है, जबकि डीएसडब्लू डॉ सदानंद प्रसाद सिंह सहित कुछ अधिकारियों की तरफ से अभी तक कुछ भी नहीं भेजा गया है. बुधवार की दोपहर विजिलेंस इंसपेक्टर इन अधिकारियों से मिल कर जवाब हासिल करने के लिए विश्वविद्यालय पहुंच गये. हालांकि काफी प्रयास के बाद भी न तो मुलाकात हो सकी, न ही उनसे संपर्क हुआ. विजिलेंस टीम का कहना था कि समय से रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण जांच में विलंब हो रहा है.
एमएसकेबी मामले में पूर्व प्राचार्या से होगी पूछताछ : विजिलेंस टीम एमएसकेबी के मामले में तत्कालीन प्राचार्या डॉ ममता रानी से फिर से कई बिंदुओं पर सवाल पूछेगी. डॉ ममता रानी इस समय एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या हैं. विजिलेंस अधिकारी की मानें, तो मामले से जुड़े 50 सवाल जांच टीम ने तैयार किये हैं. इस पर उनसे संपर्क कर जवाब लिया जा सकता है.
विवि के अधिकारियों के जवाब संतुष्ट नहीं विजिलेंस : राजभवन के आदेश पर विजिलेंस की टीम विवि के अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रही है. करीब तीन महीने पहले ही कुलपति से 50 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी थी. इसके साथ ही कुलपति-कुलसचिव सहित अन्य अधिकारियों से पूछताछ भी की गयी. हालांकि कहा जा रहा है कि एक बार फिर विवि अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है. विवि की ओर से जो जवाब दिये गये हैं, विजिलेंस के अधिकारियों ने उसकी छानबीन शुरू कर दी है. कई जवाबों से अधिकारी संतुष्ट नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें