मुजफ्फरपुर: जंकशन पर शुक्रवार को मोतिहारी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के विलंब होने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया. हालांकि अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए. बताया जाता है कि दोपहर एक बजे रोज मोतिहारी के लिए पैसैंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो से खुलती है. शुक्रवार को निर्धारित समय पर ट्रेन आकर प्लेटफार्म पर लग गयी थी. लेकिन दो घंटे बीतने के बाद भी गाड़ी नहीं खुली तो यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
दर्जनों यात्री पूछताछ कार्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे. उन्हें जानकारी दी गयी कि कपरपुरा स्टेशन के पास सिंगल ट्रैक पर मालगाड़ी के इंजन में खराबी आ जाने से गाड़ी वही रुकी है. ट्रैक जाम होने के बाद पैसेंजर ट्रेन खुलने में विलंब हो रहा है.
इधर, इंजन में खराबी की सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी फौरन संबंधित कर्मचारी को मौके पर भेजा. शाम सवा चार बजे के करीब इंजन में आयी खराबी को दूर किया जा सका. वही मोतिहारी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया. इधर, ट्रैक जाम होने से मोतिहारी रेल खंड पर आधे घंटे तक परिचालन प्रभावित हो गया. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को एक घंटे से अधिक विलंब से रवाना किया गया.
नशा मुक्ति अभियान चला
वहीं जंकशन पर शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान छोटे बच्चों को नशा पान से दूर रहने की हिदायत दी गयी.