Advertisement
ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार जख्मी, चालक-खलासी बंधक
सकरा : थाना क्षेत्र के मुराहरलोचनपुर गांव में मंगलवार को ट्रक की ठोकर से साईकिल सवार अरूण कुमार 13 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को सकरा रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया. वहां से चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को घेर लिया. चालक-खलासी को […]
सकरा : थाना क्षेत्र के मुराहरलोचनपुर गांव में मंगलवार को ट्रक की ठोकर से साईकिल सवार अरूण कुमार 13 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को सकरा रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया. वहां से चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को घेर लिया. चालक-खलासी को बंधक बना कर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना के उपरांत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बैरंग लौट गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक पर आलू लाद कर जा रहा था. इसी बीच साइकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक मुजफ्फरपुर कोल्ड स्टोर जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग अपने स्तर से मामले को मैनेज कर लेंगे. घटना को लेकर किसी ने थाने में शिकायत नहीं की है. इधर, घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement