मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी: मुजफ्फरपुर में नौ बच्चों की मौत के जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री नेता मनोज बैठा को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिये जाने की खबर है. सीतामढ़ी पुलिस ने सोमवार की देर रात नेपाल के मलंगवा बॉर्डर के पास से पकड़ा. हालांकि, सीतामढ़ी के एसपी और मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने मंगलवार सुबह तक बैठा की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. दूसरी तरफ, भाजपाने बैठा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. उधर, मंगलवार को विधानसभा में मनोज बैठा की गिरफ्तारी की मांग पर राष्ट्रीय जनता दल ने जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें : बिहार में मासूमियत लहूलुहान: मुजफ्फरपुर में भाजपा नेता की बोलेरो ने 19 को रौंदा, बवाल, पढ़ें…आखों देखी रिपोर्ट
बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के धरमपुर हादसे में नौ बच्चों की मौत के मामले के मुख्य आरोपित मनोज बैठा को मुजफ्फरपुर ले जाया गया है. ज्ञात हो कि तीन दिन पहले (शनिवार को) मीनापुर के धरमपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के डेढ़ दर्जन बच्चों को तेज गति से आ रही बोलेरो ने रौंद दिया था. इसमें नौ बच्चों की मौत हो गयी थी, जबकि 10 अन्य घायल हो गये थे.
कहा जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, आरोपी मनोज बैठा ही बोलेरो चला रहे थे. कार भी उसी की है. बैठा के सत्ताधारी गठबंधन का नेता होने की वजह से पुलिस पर उनकेखिलाफ कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था. इसलिए सोनबरसा प्रखंड के फतहपुर निवासी मनोज बैठा की गिरफ्तारी के लिए डीआइजी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर विशेष टीम बनायी गयी थी.
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता मनोज बैठा की तलाश में छापे, मुजफ्फरपुर में नौ बच्चों को रौंदने वाला भागा नेपाल!
मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी पुलिस की टीम ने कई स्थानों पर दिन भर छापेमारी की. उसके नेपाल में छिपेहोने की आशंका के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में लगातार छापेमारी की गयी. इसी दौरान सोनबरसा पुलिस को मनोज बैठा के मलंगवा सीमा क्षेत्र में कहीं छिपने होे की सूचना मिली. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा.