पटना/मुजफ्फरपुर: बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मुजफ्फरपुर समेत सात सीटों के लिए आज (बुधवार) वोटिंग होगी. अन्य सीटों में महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी व उजियारपुर शामिल हैं. इन पर खड़े 118 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1.06 करोड़ वोटर करेंगे. इन सीटों के नक्सलग्रस्त 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा. अन्य सभी जगह छह बजे तक मतदान होगा. मतदान कराने के लिए 10151 कंट्रोल यूनिट व 14421 बैलेट यूनिट लगाया गया है.
पटना में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया, पीठासीन पदाधिकारी मतदान में बाधा पहुंचानेवाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करवा सकता है. पीठासीन पदाधिकारी के आदेश को मानना पुलिस को अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा हर बूथ पर एक लॉगशीट रखी गयी है, जिसमें पोलिंग एजेंट के बूथ पर आने-जाने या किसी कारणवश बूथ छोड़ने से संबंधित सूचना इस पर दर्ज किया जायेगा. उन्होंने बताया
कि उपलब्ध सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती उम्मीदवारों की सूची के आधार पर की गयी है, जहां पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती नहीं हुई, वहां पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये गये हैं. मतदान में नक्सली उत्पात की आशंका को लेकर सभी सातों संसदीय क्षेत्रों में सुरक्षा व सख्त कर दी गयी है. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के बम निरोधक दस्तों को मतदानवाले इलाकों में भेजा गया है. इसके अलावा उत्तर बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों और वहां से गुजरने वाली ट्रेनों में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.