मुजफ्फरपुर. रेल डाक सेवा यू मंडल (आरएमएस) में डेढ़ लाख डाक फंसे है. यह स्थिति पिछले चार दिनों से बनी है. डाक फंसने का कारण डाक कर्मचारियों की चुनाव ड्य़ूटी में चला जाना बताया जा रहा है.
इसमें रजिस्ट्री, मनीआर्डर कॉल लेटर व सामान्य डाक आदि शामिल है. महकमे के अधिकारी जरूरी डाक बंटवाने की भी कोई वैकिल्पक व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं. यहां से सात जिलों के लिये चिट्ठी भेजी जाती है. आरएमएस से मोतिहारी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, दरभंगा, मधुबनी शामिल है.
आरएमएस में दिन के समय डाक छांटने के लिये 12 कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है. जबकि रात की डाक छटाई के लिये 11 कर्मचारी की नियुक्ति की गयी है, लेकिन चुनाव को लेकर अभी महज छह कर्मचारी ही आते हैं. आरएमएस के अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चिट्ठी फंसी है. कर्मचारियों के चुनाव ड्य़ूटी में जाने से यह स्थित उत्पन्न हुई है.चुनाव बाद सभी का निष्पादन कर दिया जायेगा