14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोठिया व पकड़ी से होगी दूषित पानी की निकासी

प्रभात खबर की रिपोर्ट पर हरकत में आया प्रशासन कांटी : एनटीपीसी से निकले दूषित पानी की निकासी जल्द होगी. इसके लिए गुरुवार को अधिकारियों की टीम ने दिन भर क्षेत्र का जायजा लिया. इसके बाद पानी निकासी के रूट को रेखांकित किया. दूषित पानी को स्लुइस गेट से गंडक में गिराया जायेगा. साथ ही […]

प्रभात खबर की रिपोर्ट पर हरकत में आया प्रशासन

कांटी : एनटीपीसी से निकले दूषित पानी की निकासी जल्द होगी. इसके लिए गुरुवार को अधिकारियों की टीम ने दिन भर क्षेत्र का जायजा लिया. इसके बाद पानी निकासी के रूट को रेखांकित किया. दूषित पानी को स्लुइस गेट से गंडक में गिराया जायेगा. साथ ही किसानों को उचित मुआवजा भी दिया जायेगा. प्रभात खबर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था़ दूषित पानी से फसलों को होनेवाले नुकसान की महिलाओं की जुबानी छापी थी़ थर्मल से निकले पानी से कोठिया व पकड़ी में फसलों को तो नुकसान है ही, कई घर भी डूब गये हैं.
एनटीपीसी के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ है. बुधवार और गुरुवार को क्षेत्र का दौरा कर किसानों के साथ बैठक की. उनसे बात कर मुआवजा की राशि पर सहमति जतायी. इससे किसानों को कुछ राहत मिली है. बताया जाता है कि टीम ने कई जगहों पर किसानों के साथ बैठक कर पानी निकासी के संबंध में सलाह भी ली है. उसके बाद ठोस योजना पर मुहर लगा दी गयी. सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि फसल क्षति के लिए 2400 रुपये प्रति कट्ठा पर सहमति बनी है. साथ ही कहा कि बांध जहां पर स्लुइस गेट है उसके अंदर से और फसल को बचाते हुए पानी को गंडक में गिराया जायेगा.
किसान सचिंदर कुशवाहा ने कहा कि ऐश डेम के लिए प्रभावित लोगों को तीन हजार रुपये प्रति कट्ठा की मुआवजा राशि मिलेगी. यही किसानों की बैठक में तय हुआ है. मौके पर डीसीएलआर प्रशांत कुमार, बीडीओ शम्स तबरेज आलम, बीएओ आलोक कुमार के साथ एनटीपीसी के एजीएम एचआर मणिकांत, पुनर्वास और पुनर्स्थापना के हेड महताब आलम के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे.
एनटीपीसी से छोड़ गये दूषित पानी का सैकड़ों एकड़ में है फैलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें