बालू का बफर स्टॉक खुलने व स्थायी नगर आयुक्त की नियुक्ति के बाद तेज हुई कवायद
Advertisement
मार्च से रफ्तार पकड़ेगा नल जल योजना का काम
बालू का बफर स्टॉक खुलने व स्थायी नगर आयुक्त की नियुक्ति के बाद तेज हुई कवायद मुजफ्फरपुर : बालू की किल्लत के कारण ठप पड़ीं नल, जल सहित शहर के विभिन्न विकास योजनाओं का काम अगले माह यानी मार्च से रफ्तार पकड़ लेने की उम्मीद है. टेंडर के बाद भी बालू की किल्लत के कारण […]
मुजफ्फरपुर : बालू की किल्लत के कारण ठप पड़ीं नल, जल सहित शहर के विभिन्न विकास योजनाओं का काम अगले माह यानी मार्च से रफ्तार पकड़ लेने की उम्मीद है. टेंडर के बाद भी बालू की किल्लत के कारण ठप पड़ी योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए निगम प्रशासन जुट गया है. प्रथम फेज में टेंडर हुए 36 योजनाओं के साथ दूसरे फेज के दो दर्जन से अधिक योजनाओं का टेंडर फाइनल करने के साथ निगम फरवरी के अंतिम सप्ताह तक कार्यादेश जारी कर देगा. इन सभी योजनाओं का काम मार्च से शुरू हो जायेगा.
इसमें नल-जल के साथ निगम फंड से भी दर्जनभर से अधिक सड़कों की मरम्मत व नया काम होना है. जानकारी हो कि पिछले कई माह से बालू की किल्लत व प्रभारी व स्थायी नगर आयुक्त के फेर में निगम की विकास योजनाएं फंस गयी थीं. हालांकि, बालू का बफर स्टॉक केंद्र मुजफ्फरपुर में खुलने व स्थायी नगर आयुक्त की नियुक्ति होने के बाद विकास योजनाओं में रफ्तार पकड़ाने की कवायद तेज हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement