10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को भी दौड़ा कर पीटा

सेना जमीन विवाद. रेडक्रॉस मुहल्ले में चार घंटे तक युद्ध-सा नजारा मंजर को याद कर कांप रहे हैं रेसकोर्स मुहल्ले के लोग मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान के पास सेना व स्थानीय लोगों की भिड़ंत की घटना के बाद पूरा इलाका चार घंटे तक दहशत में रहा. महिलाएं व लड़कियोंं पिटाई के भय से घरों में […]

सेना जमीन विवाद. रेडक्रॉस मुहल्ले में चार घंटे तक युद्ध-सा नजारा

मंजर को याद कर कांप रहे हैं रेसकोर्स मुहल्ले के लोग
मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान के पास सेना व स्थानीय लोगों की भिड़ंत की घटना के बाद पूरा इलाका चार घंटे तक दहशत में रहा. महिलाएं व लड़कियोंं पिटाई के भय से घरों में दुबकी रही. रोड़ेबाजी की घटना सुन कर कई अभिभावक अपने बच्चे को प्रभात तारा स्कूल से लाने पहले ही पहुंच गये. आक्रोशित सैनिकों की ओर से की गयी कार्रवाई के मंजर को याद कर रेसकोर्स के लोग कांप उठते हैं. चक्कर मैदान में खड़ी सेना के गाड़ियों पर लगे एमएमजी रायफल, ऑटोमैटिक रायफल ताने मुहल्ले में मोर्चाबंदी किये सैनिक,चक्कर मैदान और रेसकोर्स मुहल्ले के बीच से जानेवाले कंक्रीट सड़क पर आक्रोशित फौज के जवानों की हरकत से थोड़ी देर के लिए वहां का नजारा युद्ध स्थल सा हो गया था.चारों ओर से
घेराबंदी कर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा था.सबसे बुरा हाल मुहल्ले के महिलाओं और बच्चों का था. चारों ओर सैनिकों से घिरे होने के कारण घर छोड़ किसी सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में विफल महिलाओं और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार और नगर डीएसपी आशीष आनंद वहां पहुंचे तो लोगों ने राहत की सांस ली. दहशतजदा लोग मुहल्ला छोड़ दूसरे इलाके में संबंधियों के यहां शरण ले चुके हैं. स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.
घर में घुस तोड़फोड़, महिलाओं को भी पीटा : सुबह 9.30 बजे सेना और रेसकोर्स मुहल्ले के कुछ लोगों के बीच हुए भिड़ंत का खामियाजा पूरे इलाके के लोगों को भुगतना पड़ा. घटना के बाद आक्रोशित सैनिकों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. स्थानीय गणेश प्रसाद ने बताया कि सुबह सात बजे से ही सेना के जवानों ने लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया. पहले लोगों को घर के अंदर बंद रहने का फरमान सुनाया. विरोध करने पर महिलाओं और युवकों की पिटायी शुरू कर दी. सैनिकों की पिटायी से पार्वती देवी और जयकांती देवी घायल हो गयी. जवान उन्हें चक्कर मैदान की ओर ले जाने लगे, तो मुहल्ले के लोग पथराव का सहारा लिया. इसके बाद उसे छोड़ सभी जवान कृष्ण कुमार और शिवशंकर प्रसाद के घर पर चढ़ायी कर दी. तोड़फोड़ कर पूरे घर को तहस-नहस कर दिया. इतना ही नहीं, दरवाजे पर लगे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रेमशीला देवी और रंजीत कुमार को पीट कर घायल कर दिया. प्रेमशीला का हाथ काट दिया.वहीं रंजीत के बायें पैर में जख्म है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें