Advertisement
बियाडा में उद्योगों की हर छह माह पर जांच
जागा प्रशासन. फैक्टरी में बीफ कारोबार के खुलासे के बाद हरकत में अधिकारी दो सौ एकड़ जमीन पर चल रहे हैं 165 उद्योग अब जांच के बाद ही बंद फैक्टरियों को चालू करने की मिलेगी इजाजत मुजफ्फरपुर : बियाडा की दो सौ एकड़ जमीन पर 165 उद्योग चल रहे हैं. वहीं करीब सौ से अधिक […]
जागा प्रशासन. फैक्टरी में बीफ कारोबार के खुलासे के बाद हरकत में अधिकारी
दो सौ एकड़ जमीन पर चल रहे हैं 165 उद्योग
अब जांच के बाद ही बंद फैक्टरियों को चालू करने की मिलेगी इजाजत
मुजफ्फरपुर : बियाडा की दो सौ एकड़ जमीन पर 165 उद्योग चल रहे हैं. वहीं करीब सौ से अधिक फैक्टरियां कागज पर बंद दिखाई जा रही हैं. हालांकि, ये फैक्टरियां बंद हैं या चालू, इसकी जानकारी बियाडा अधिकारियों को नहीं है. उनका कहना है कि मालिकों ने फैक्टरी बंद होने की सूचना बियाडा को दी है. बेला फेज टू में अल्फा लेदर फैक्टरी में बीफ कारोबार के खुलासे के बाद अधिकारियों ने अब इन फैक्टरियों में जांच के निर्देश दिये हैं. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भोगेंद्र लाल ने कहा कि जो फैक्टरियां बेला में चल रही हैं, उनकी अब बराबर जांच करायी जायेगी.
बेला औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी छह लेदर फैक्टरियों की जांच बियाडा के अधिकारी करेंगे. इसके लिए बियाडा एक टीक बनायेगी.
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भोगेंद्र लाल ने कहा कि अभी कई फैक्ट्ररी बंद हैं, लेकिन इसके बाद भी उसमें लेदर के काम हो रहे हैं, या अन्य किसी काम में फैक्टरी का इस्तेमाल हो जा रहा है. अब इसकी जांच के बाद ही उन्हें फैक्टरी चालू करने की अनुमति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इन फैक्टरी संचालकों ने बियाडा को आवेदन दिया है कि वे बंद पड़ी फैक्टरी को चालू करना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने प्रदूषण विभाग को भी आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि बियाडा के सभी लेदर फैक्टरी के चालू होने के बाद भी उन्हें हर तीन माह में जांच की जायेगी. इसके बाद उन्हें चलाने की अनुमति प्रदान की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement