मुजफ्फरपुर : बेला में अल्फा लेदर को मीट प्रिवेंशन व पैकेजिंग का लाइसेंस बियाडा के अधिकारी द्वारा दिया गया था. उक्त जानकारी लघु उद्योग भारती के महामंत्री नरेंद्र कुमार चौधरी ने देते हुए कहा कि लाइसेंस जारी होने के बाद बियाडा के अधिकारी को वहां जांच करनी चाहिए थी. उन्होंने दो अगस्त को बियाडा के प्रबंधक निदेशक को मीट प्रिवेंशन के मामले में पत्र लिखा था. जिसमें कहा था कि उन्हें सूचना मिली है यहां मीट प्रिवेंशन को लेकर को लेकर आवेदन लिया जा रहा है.
जबकि यहां आस-पास कोई स्लॉटर हाउस निबंधित नहीं है. ऐसे में बियाडा में इससे संबंधित जो भी काम होगा गैर कानूनी होगा. इससे स्वास्थ्य, पर्यावरण पर खराब प्रभाव पड़ेगा, साथ ही शांति व्यवस्था के भंग होने की स्थिति रहेगी.