मुजफ्फरपुर : नगर निगम का होल्डिंग टैक्स बकाया रखने व बार-बार सड़क से अतिक्रमण हटाने के बाद भी सड़क पर कब्जा करनेवाले सावधान हो जाएं. नगर निगम अब जल्द ही सख्ती से ऐसे लाेगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देगा. सरकार से टैक्स बकायेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के मिले निर्देश के बाद जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने निगम प्रशासन को अपना थाना खोलने की मंजूरी दे दी है. इसमें एक सेक्शन फोर्स के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात होंगे. महिला पुलिसकर्मियों की भी निगम थाने में तैनाती होगी.
इनके रहने के लिए नगर निगम या एमआरडीए बिल्डिंग में व्यवस्था होगी. सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले सप्ताह से निगम के कर्मचारी अपने थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ बकायेदारों के यहां सुबह-सुबह दस्तक देकर टैक्स की वसूली करेंगे. नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के कुछ ऐसे बड़े-बड़े लोग हैं, जो बार-बार नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं. उनके यहां तहसीलदार व टैक्स दारोगा पुलिस के साथ पहुंच कर टैक्स की वसूली करेंगे.