मुजफ्फरपुर : बीफ कारोबार के माफिया अंकित कपूर ने बेला स्थित परवेज अख्तर की लेदर फैक्टरी को 45 लाख में लीज पर लिया था. ब्रह्मपुरा बाटा गली के एक बूचड़खाना मालिक के जरिये महेश बाबू चौक निवासी परवेज की मुलाकात दिल्ली के अंकित कपूर से हुई थी.
Advertisement
45 लाख सालाना लीज पर परवेज ने अंकित को दी थी फैक्टरी
मुजफ्फरपुर : बीफ कारोबार के माफिया अंकित कपूर ने बेला स्थित परवेज अख्तर की लेदर फैक्टरी को 45 लाख में लीज पर लिया था. ब्रह्मपुरा बाटा गली के एक बूचड़खाना मालिक के जरिये महेश बाबू चौक निवासी परवेज की मुलाकात दिल्ली के अंकित कपूर से हुई थी. परवेज की लेदर फैक्टरी घाटे में चल रही […]
परवेज की लेदर फैक्टरी घाटे में चल रही थी. इसके बाद अंकित को उसने फैक्टरी लीज पर देने का निर्णय लिया. फैक्टरी लीज पर लेने के बाद अंकित ने यूपी और पूरे उत्तर बिहार के कारोबारियों के साथ बैठक की.
सभी बूचड़खाने के मालिक व व्यवसायियों से बेला स्थित फैक्टरी में ही बीफ की सप्लाई की रणनीति बनायी. इधर, बुधवार को कोर्ट ने अंकित व परवेज के खिलाफ वारंट जारी किया है.
बीफ के दो बड़े सौदागर. बीफ की दुनिया में अंकित व हाजी अतिक को बड़ा सौदागर माना जाता है. इन्हीं दोनों की कंपनी को छोटे व्यापारी अपना माल बेचते हैं. बीफ को फ्रोजेन करने के बाद डिब्बे में पैक कर चाइना सहित अन्य देशों में पहुंचाने के लिए देश के तीन बंदरगाहों पर पहुंचाया जाता था. दस वर्षों से इस शहर के बूचड़खाने से कोलकाता सहित अन्य शहरों में बीफ की सप्लाई की
45 लाख सालाना
जा रही है.
इन जगहों से फैक्टरी में आता था बीफ
मुजफ्फरपुर के साथ ही बेतिया, नरकटियागंज, रहिमाबाद (ताजपुर, समस्तीपुर), माधोपुर (सीवान), मोतिहारी के l बाकी पेज 15 पर
45 लाख सलाना
बूचड़खानों से बेला स्थित फैक्टरी में बीफ आने लगा. इन जगहों से बीफ को संग्रह कर फैक्टरी तक पहुंचाने वालों में दानिश (अब्दुल्लाह मुबारकपुर, यूपी), राजा कुरैशी (समस्तीपुर), बब्लू और बरकत के नामों की चर्चा जोरों पर है.
प्रति ट्रक 10 हजार कमीशन
फैक्टरी से प्रतिमाह 25 से 30 ट्रक फ्रोजेन बीफ की सप्लाइ की जा रही थी. फैक्टरी से कोलकाता, मुंबई सहित अन्य शहरों के लिए जाने वाले ट्रक से भी परवेज प्रति गाड़ी 10 हजार रुपये वसूलता था. फैक्टरी में कच्चे बीफ को फ्रीज में डाल कर उसे फ्रोजेन बीफ बना डिब्बे में पैक कर देश के तीन बंदरगाहों मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद भेजा जाता था.
खुफिया विभाग ने किया था सतर्क
बेला की लेदर फैक्टरी से बीफ का कारोबार होने की जानकारी खुफिया विभाग ने जिला व पुलिस प्रशासन को चार माह पूर्व दी थी. लेकिन जब जांच करायी, तो फैक्टरी के बंद होने की बात बतायी गयी थी. 2016 के जून माह में काजीमाेहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा में बूचड़खाने को लेकर हुए बवाल के बाद खुफिया विभाग हरकत में आया था. छानबीन के बाद शहर में 60 बूचड़खानों की रिपोर्ट दी थी.
पुलिस के रडार पर है मेरठ का बीफ माफिया
लेदर फैक्टरी की आड़ में बीफ का व्यवसाय करनेवाले माफिया अंकित और परवेज के साथ ही पुलिस मेरठ के भी एक माफिया की तलाश कर रही है. बेला इंडस्ट्रियल एरिया में ही लेदर फैक्टरी की आड़ में उक्त माफिया के भी बड़े पैमाने पर बीफ का व्यवसाय करने की बात छानबीन में सामने आयी है.
मुजफ्फरपुर के बेला में बीफ का मामला
दो साल पूर्व कोलकाता स्थित अंकित कपूर के कार्यालय में
हुई थी डील
पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीवान व समस्तीपुर से आता था कच्चा बीफ
फैक्टरी में फ्राेजेन बीफ तैयार कर बंदरगाह से चाइना व अन्य देशों
में की जाती थी सप्लाई
छापेमारी के बाद कोलकाता व मुंबई के व्यवसायियों में हड़कंप
अंकित व परवेज के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement