मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के जीरोमाइल चौक पर नशे में धुत मनचलाें ने छात्रा पर तेजाब डालने की धमकी देकर छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी थी. स्थानीय महिलाओं के सहयोग से छात्रा की जान बची. छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी.
इसकी पंचायत रविवार की शाम बुलाया गया. छात्रा के साथ आरोपित युवक व उसके परिजनों ने मारपीट का प्रयास किया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.शुक्रवार को छात्रा कुछ काम से जीरोमाइल जा रही थी. उसी दौरान राजा नाम का युवक अपने साथी के साथ छेड़खानी की थी.
स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्रा को बचाया गया. छात्रा से छेड़खानी की जानकारी उसके संबंधी को होने पर युवक से पूछताछ की गयी थी. इसके बाद दोनों में आपस में उलझ गये. मामला उग्र होता देख स्थानीय लोगों ने पंचायत में मामले का निबटारा की बात कही. सुबह में ही पंचायत होनी थी. इसमें आरोपित के परिजन पहुंच कर लोगों के साथ गलौज करने लगा. थानाध्यक्ष विजय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.