कागजात देखने के साथ सफाई पर फीडबैक ले रही सर्वेक्षण टीम स्वच्छता सर्वेक्षण 2018

मुजफ्फरपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत केंद्रीय सर्वेक्षण टीम ने दूसरे दिन गुरुवार को शहर की सफाई व्यवस्था को देखा. तीन सदस्यों में से दो सदस्य सफाई के फीडबैक के लिए शहर के सभी वार्ड में घूम रहे हैं. वहीं एक सदस्य ने दिनभर सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा के कमरे में बैठ कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2018 5:30 AM

मुजफ्फरपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत केंद्रीय सर्वेक्षण टीम ने दूसरे दिन गुरुवार को शहर की सफाई व्यवस्था को देखा. तीन सदस्यों में से दो सदस्य सफाई के फीडबैक के लिए शहर के सभी वार्ड में घूम रहे हैं. वहीं एक सदस्य ने दिनभर सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा के कमरे में बैठ कर स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार कागजात की जांच-पड़ताल की.

शाम में नगर आयुक्त डॉ रंगनाथ चौधरी ने इससे संबंधित सभी कागजात टीम को सौंप दी है. इस दौरान सीएसई के शशिभूषण पंडित, अश्विनी कुमार मिश्रा, शंभु राय आदि मौजूद थे. टीम शुक्रवार तक शहर में रुकेगी. इधर, नगर निगम प्रशासन स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के शहर में पहुंचने के साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा है. दोनों पाली में कूड़ा-कचरे के उठाव के साथ सड़कों पर झाड़ू लगाया जा रहा है.

आज भी शहर में रहेगी टीम, नगर आयुक्त ने सौंपा स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित दस्तावेज
दो सदस्य फिल्ड में, तीसरे सदस्य निगम में दिनभर कागजात जुटाने में दिखे व्यस्त

Next Article

Exit mobile version