सिहो-सिलौत के बीच चल रहा था ट्रैक मेंटेनेंस कार्य
Advertisement
डेढ़ घंटे सिलौत में खड़ी रही पवन एक्स.
सिहो-सिलौत के बीच चल रहा था ट्रैक मेंटेनेंस कार्य मुजफ्फरपुर : दरभंगा से लोकमान्य टर्मिनल तक जानेवाली पवन एक्सप्रेस मंगलवार को डेढ़ घंटे तक सिलौत स्टेशन पर खड़ी रही. समस्तीपुर से ट्रेन समय से 2.45 बजे खुल गयी थी, लेकिन सिलौत में गाड़ी के पहुंचने के साथ रोक दी गयी. बताया जाता है कि सिलौत […]
मुजफ्फरपुर : दरभंगा से लोकमान्य टर्मिनल तक जानेवाली पवन एक्सप्रेस मंगलवार को डेढ़ घंटे तक सिलौत स्टेशन पर खड़ी रही. समस्तीपुर से ट्रेन समय से 2.45 बजे खुल गयी थी, लेकिन सिलौत में गाड़ी के पहुंचने के साथ रोक दी गयी. बताया जाता है कि सिलौत से सिहो के बीच चल रहे ट्रैक मेंटेनेंस के कारण इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट शाम में ब्लॉक लिये हुए था. शाम करीब पांच बजे तक मेंटेनेंस कार्य चला. इसके बाद ट्रेन सिलौत से रवाना हुई. शाम करीब 5.20 बजे ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची थी
गुमटी पर टूटा ट्रक का गुल्ला आधा घंटा परिचालन ठप
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के बीच पड़ने वाले दिघरा गुमटी पर मंगलवार की अहले सुबह एक ट्रक का गुल्ला टूट गया. इससे करीब आधे घंटे तक सुबह चार से साढ़े चार बजे तक अप एवं डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. बताया जाता है कि नारायणपुर व सिहो-सिलौत में इस बीच दो मालगाड़ी फंसी रही. हालांकि, सूचना के बाद नारायणपुर आरपीएफ के सुरक्षा कर्मी वहां पहुंच गुल्ला टूटे ट्रक को वहां से किसी तरह हटवाया. इसके बाद परिचालन शुरू हो सका.
जंक्शन परिसर में गंदगी शौचालय का जमा है पानी
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर शहर में शुरू स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता के दौरान रेलवे स्टेशन की भी साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे. इसकी कवायद शुरू हो गयी है. पूर्व मध्य रेल व सोनपुर रेल मंडल प्रशासन के निर्देश के बाद मंगलवार को एसएस ब्रज मोहन झा ने जंक्शन का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है. इस दौरान उन्हें सर्कुलेटिंग एरिया में काफी गंदगी मिली. रेलवे के नाला के जाम रहने के कारण यूटीएस काउंटर के बाहर स्टेशन रोड साइड से बाउंड्री के समीप जलजमाव की समस्या दिखी. हालांकि, फाइनल रिपोर्ट उन्होंने अभी मंडल को नहीं भेजा है.
खरमास बाद उमड़ी यात्रियों की भीड़
खरमास व मकर सक्रांति के समाप्त होते ही परदेस लौटने वाले रेल यात्रियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है. करीब एक माह बाद मंगलवार को जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ दिखी. टिकट लेने के लिए दिनभर यूटीएस काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लगी थी. प्लेटफॉर्म पर भी काफी भीड़ रही. इससे लगातार कम हो रही रेलवे की आमदनी फिर से बढ़ने की उम्मीदें जग गयी है. दूसरी तरफ डाउन साइड की ट्रेनों के विलंब से जंक्शन पहंचने का सिलसिला लगातार जारी है. मुजफ्फरपुर से हावड़ा जानेवाली साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से खुली. दोपहर 2.50 बजे ट्रेन के खुलने का समय निर्धारित हैं,
लेकिन यह ट्रेन रात नौ बजे के बाद ट्रेन खुली. मिथिला एक्सप्रेस पांच घंटे, अवध असम एक्सप्रेस दस घंटे, छपरा से टाटानगर जानेवाली ट्रेन चार घंटे लेट जंक्शन पहुंची. अप साइड की भी टाटा-छपरा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे, अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement