सरैया : थाना क्षेत्र के एसएच-74 पर अभुचक गांव में बसोकुंड गेट के पास सोमवार को अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख 18 हजार रुपये लूट लिये. अपराधी दो बाइक पर चार की संख्या में थे. कर्मचारी के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने भाग रहे एक को बाइक से खींच लिया व जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
पकड़े गये अपराधी की पहचान देवरिया थाने के धरफरी गांव निवासी काशी साह के पुत्र दीपक कुमार (22) के रूप में हुई. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के आधार पर पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़ित विभूतिकांत भारत माइक्रो फाइनेंस एनक्लोजर लिमिटेड, वैशाली शाखा में कर्मचारी है. शाखा प्रबंधक पवन
उधर, सरैया में केकुमार ने बताया कि फील्ड वर्कर विभूतिकांत सरैया के घोघराहा
, भटौलिया,पोखरैरा, हरिहरपुर, बसदेवा गांव स्थित दर्जनों स्वयं सहायता समूह से किश्त की राशि वसूली कर बाइक से ब्रांच लौट रहा था. तभी मनिकपुर से आगे जाने पर अभुचक गांव के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक रोक ली व रुपये से भरा बैग लेकर भागने लगे. विभूतिकांत के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक अपराधी को धर दबोचा व मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया.
थाना प्रभारी अल्लाउद्दीन ने बताया कि प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें िक इसी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से पारू थाना क्षेत्र में 25 दिसंबर को एक लाख 13 हजार की लूट हुई थी.