मुजफ्फरपुर : ठंड लगने से बीमार दो बच्चों की सोमवार को केजरीवाल अस्पताल में मौत हो गयी. इनमें से एक कटरा के परसौनी निवासी मो सलीम की नवजात बच्ची की मौत डायरिया से हो गयी. वहीं मीनापुर निवासी विक्रम कुमार की एक साल की बेटी कोमल कुमारी की मौत निमोनिया से हुई. अस्पताल आये 25 बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए भर्ती किया गया है.
वार्ड में भर्ती बच्चे की कुल संख्या 131 हैं.
सदर अस्पताल के ओपीडी में 60 मरीज आये. इनमें सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज थे. ठंड को लेकर दूध मुंहे बच्चे की भी संख्या बढ़ने लगी हैं. खासकर बच्चों में निमोनिया के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. वहीं बड़े व बुजुर्गों में जुकाम, खांसी और बुखार के साथ जकड़न की शिकायतें बढ़ रही हैं. अधीक्षक डॉ कौशल कुमार मिश्र ने बताया कि ठंड का असर पहले की अपेक्षा अब ज्यादा दिखायी दे रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 100 मरीज जांच के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें ज्यादातर कफ की शिकायत देखने को मिल रही है.
ठंड से महिला व बच्ची मरी
दूसरी तरफ, एसकेएमसीएच में ठंड लगने से एक महिला और बच्ची की सोमवार को मौत हो गयी. इनमें से एक शीला कुमारी (42) की मौत ब्रेन हैमेज से हुई. वह पिछले चार दिनों से एसकेएमसीएच में भर्ती थी. वहीं खरौना कुढ़नी की डेढ़ वर्षीय सलोनी कुमारी को शनिवार की सुबह ठंड लगने के बाद भर्ती कराया गया था. वहीं 51 मरीजों का इलाज के लिए वार्ड में भर्ती किया गया.