आधा दर्जन संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ
Advertisement
चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
आधा दर्जन संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ मुजफ्फरपुर : आभूषण कारोबारी रोहित हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी को बनी विशेष टीम को चार दिन बाद भी कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधियों के हुलिये के आधार पर शुक्रवार की रात पड़ोसी जिले समस्तीपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और दरभंगा में […]
मुजफ्फरपुर : आभूषण कारोबारी रोहित हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी को बनी विशेष टीम को चार दिन बाद भी कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधियों के हुलिये के आधार पर शुक्रवार की रात पड़ोसी जिले समस्तीपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और दरभंगा में कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. शनिवार देर रात तक उनसे पूछताछ जारी थी.
अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों व व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अगर जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी, तो व्यापारी बड़े आंदोलन करने का मूड बना रहे है.पुलिस सूत्रों की माने तो हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रोपर्टी डीलिंग,लूट समेत कई बिंदुओं पर जांच जारी है. पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement