21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित के परिजनों से मिलकर राजद नेताओं ने जतायी संवेदना

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने शनिवार को मृत स्वर्ण व्यवसायी रोहित के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. साथ ही दुख ही घड़ी में हर कदम पर सहयोग का आश्वासन दिया. कहा कि रविवार तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राजद कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन व पुतला दहन करेंगे. […]

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने शनिवार को मृत स्वर्ण व्यवसायी रोहित के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. साथ ही दुख ही घड़ी में हर कदम पर सहयोग का आश्वासन दिया. कहा कि रविवार तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राजद कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन व पुतला दहन करेंगे.

महानगर राजद के अध्यक्ष वसीम अहमद मुन्ना के नेतृत्व में परिजनों से मिलकर नेताओं ने घटना की निंदा की. मुन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ पाया गया, इसके बाद भी शहरवासियों व व्यवसाइयों की सुरक्षा के लिये कुछ भी विशेष नहीं हुआ.
इस मौके पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, मनोहर गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता, मो शमीम, विक्रम महतो, फिरोज अहमद मुन्ना, राहुल चौरसिया, अरविंद रजक, अनवर अली, श्रीनारायण साह, मुकेश राम, भरत प्रसाद गुप्ता, रवि महतो, दीपक पंडित, सोनू, राहुल रंजन, शत्रुघ्न ठाकुर आदि थे.
उधर, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाॅ विनोद प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिला और हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा व फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस जलाकर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की गयी. एसएसपी ने सभी मांगों पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया.
प्रतिनिधि मंडल में मनोज शर्मा, शिवचंद्र राय, उमेश कुमार साह, चंदन यादव, लखेंद्र यादव व अमित विक्रम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें