पटना से अलमारी ले जाने के लिए भाड़े पर किया था पिकअप
Advertisement
कुढ़नी में पिकअप लूट कर भाग रहे दो अपराधियों की ग्रामीणाें ने की पिटाई
पटना से अलमारी ले जाने के लिए भाड़े पर किया था पिकअप कुढ़नी : तुर्की ओपी क्षेत्र की चकिया पंचायत स्थित मुस्लिम टोला में पिकअप लूट कर भाग रहे दो अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये, जबकि दो बाइक छोड़ कर किसी तरह भाग निकले. घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है. ग्रामीणों […]
कुढ़नी : तुर्की ओपी क्षेत्र की चकिया पंचायत स्थित मुस्लिम टोला में पिकअप लूट कर भाग रहे दो अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये, जबकि दो बाइक छोड़ कर किसी तरह भाग निकले. घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है. ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दोनों लुटेरों को उग्र भीड़ ने जमकर पिटाई की. बेकाबू भीड़ ने बाइक को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी ने काफी प्रयास के बाद पिकअप व अपराधी को हिरासत में लेकर ओपी लायी. दोनों को गंभीर स्थिति में पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया. पिकअप चालक की पहचान वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के भगवानपुर रत्ती निवासी रामवृक्ष महतो के पुत्र सकिंद्र महतो के रूप में हुई.
चालक ने पुलिस को बताया कि दो अपराधियों ने पटना में अलमारी लेकर चलने के लिए 25 सौ रुपये में गाड़ी रिजर्व किया. पटना से चलने के क्रम में सकरी सरैया चौक पर रुक चाय पीये. इसके बाद दरियापुर कफेन में एनएच के बंद लेन में जबरन ले गये. इसके बाद पिस्टल सटाकर पिकअप के भीतर हाथ पांव बांध कर सीट के नीचे लिटा दिया. आगे चल कर पिकअप रोकी. अपराधियों के कॉल करने पर दो अन्य बाइक से पहुंचे. दोनों अपराधी पिकअप पर सवार हो गये. पिकअप पर पहले से सवार दोनों अपराधी बाइक लेकर आगे-आगे चलने लगे.अपराधियों ने पिकअप लेकर भागने के चक्कर में चकिया पंचायत की घनी आबादी वाले मुस्लिम मुस्लिम टोला में प्रवेश कर गये. लेकिन आगे जाने का रास्ता बंद मिला. इससे अपराधी सकते में पड़ गये. अपराधियों के रास्ता भटकने पर ग्रामीणों को आशंका हुई. ग्रामीण पिकअप को घेर पूछताछ करने लगे. इसी बीच हाथ-पांव बंधे चालक ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने अपराधियों को घेर लिया. लात घुसे व डंडे से पिटाई की, जबकि बाइक सवार दोनों अपराधी बाइक छोड़ फरार हो गये. ओपी प्रभारी चरणजीत कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों की पहचान नहीं हुई है. पुलिस हिरासत में लेकर मेडिकल में भर्ती कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement