सरैया : स्वर्ण व्यवसायी रोहित कुमार की हत्या के विरोध में शुक्रवार को सरैया सर्राफा मंडी बंद कर व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही व्यवसायियों ने बैठक के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का अायोजन किया. व्यवसायियों ने बैठक में निर्णय लिया कि जिला प्रशासन अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं करती है,
तो अखिल भारतीय स्वर्णकार व्यवसायी संघ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. मौके पर सरैया स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष केदार नाथ साह, महामंत्री टेनी साह, सचिव राजू गुप्ता, कोषाध्यक्ष गणेश कुमार सोनी, दीपक, अनिल, रामबाबू साह, राधा मोहन साह, प्रेमनाथ साह, मनोहर साह थे. पारू. मुजफ्फरपुर के स्वर्ण व्यवसायी रोहित कुमार की हत्या के विरोध में आभूषण व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी. मौके पर अमरनाथ जौहरी, खजांची जौहरी, लालबाबू गुप्ता, योगेंद्र जौहरी व मनोज कुमार मौजूद थे.