मुजफ्फरपुर : स्वर्ण व्यवसायी रोहित की हत्या के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने सरैयागंज टावर और मक्खन साह चौक को जाम कर दिया. आक्रोशितों ने सरैयागंज टावर पर शव रख कर जाम कर दिया. टायर जलाया और पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया. वे लोग हत्यारों की गिरफ्तारी और व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे. हंगामे की सूचना पर नगर थानेदार केपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया. एएसपी राजीव रंजन व सिटी एसपी यूएन वर्मा ने भी पहुंच कर लोगों से जाम हटाने की अपील की, लेकिन आक्रोशित व्यवसायी एसएसपी को मौके पर बुलाने पर अड़े थे.
एसएसपी विवेक कुमार मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. वहीं हत्या के विरोध में आभूषण मंडी के कारोबारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
हत्या के बाद दो दिशा में भागे अपराधी
पुलिस टीम ने चार जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को कई बार खंगाला. जांच में पता चला कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ही घटना को अंजाम दिया. लक्ष्मी ज्वेलर्स के बाहर दो बाइक सवार होकर अपराधी आये. दो अंदर गये थे. गोली मारने के बाद दोनों बाइक दो दिशा में भागी. हत्या करने वाले अपराधी माली गली होकर गोला बांध रोड होते हुए अखाड़ाघाट की ओर भागे. वही दूसरी बाइक पर सवार अपराधी गरीब स्थान होकर गांधी चौक होते हुए फरार हो गये.
लंबे कद के अपराधी ने मारी गोली. सीसीटीवी फुटेज में लंबे कद के अपराधी ने राेहित पर पिस्टल से गोली चलायी थी. दूसरे अपराधी के दोनों हाथों में देसी पिस्तौल था. पुलिस का कहना है कि मोतिहारी व सीतामढ़ी के साथ लोकल अपराधियों से भी हुलिये का मिलान किया जा रहा है
यह भी चर्चा है कि कहीं अपराधियों को रोहित ने पहचान तो नहीं लिया था. वही पुलिस मुकेश के जमीन कारोबार की जानकारी भी जुटा रही है.
हत्यारों की िगरफ्तारी तक नहीं खुलेगी आभूषण मंडी