मुजफ्फरपुर : सर्राफा व्यवसायी रोहित के हत्यारे की गिरफ्तारी तक सर्राफा बाजार बंद रहेगा. यह निर्णय गुरुवार को सर्राफा व्यवसायियों ने बैठक कर लिया. माखन साह चौक स्थित प्रकाश मार्केट में आयोजित बैठक में व्यवसायियों ने इस घटना की तीखी निंदा करते हुए कहा कि सर्राफा बाजार की सुरक्षा के लिए हमलोगों ने कई बार प्रशासन से संपर्क किया, लेकिन इसकी उचित व्यवस्था नहीं हो सकी. यदि पुलिस मुस्तैद होती, तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती.
बैठक के बाद एसएसपी व डीएम से मिल कर अपराधियों की गिरफ्तारी सहित इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर थोक सर्राफा संघ के सचिव संजय कुमार, विकास अग्रवाल, संतोष कुमार, राजेश कुमार, सुरेश प्रसाद सहित अखिल भारतीय सर्राफा संघ के सचिव सत्यनारायण प्रसाद, सुजीत कुमार, बाबूलाल प्रसाद, राजीव लोचन गुप्ता मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता मंजीत कुमार ने की.