21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार टॉपर छात्राओ को नि:शुल्क आइएएस की तैयारी का मौका

मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी के भवदेपुर लोहिया नगर मेला रोड में चलने वाला एकलव्य सुपर 50 इंटर आर्ट्स रिजल्ट में सीतामढ़ी व शिवहर जिले के चार टॉपर लड़कियों को नि:शुल्क आइएएस तक की तैयारी करने की घोषणा की है. एकलव्य सुपर 50 की निदेशिका रति राम बाबू गुप्ता ने बताया कि टीवाइकेएस कॉलेज सीतामढ़ी की टॉपर छात्र […]

मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी के भवदेपुर लोहिया नगर मेला रोड में चलने वाला एकलव्य सुपर 50 इंटर आर्ट्स रिजल्ट में सीतामढ़ी व शिवहर जिले के चार टॉपर लड़कियों को नि:शुल्क आइएएस तक की तैयारी करने की घोषणा की है.

एकलव्य सुपर 50 की निदेशिका रति राम बाबू गुप्ता ने बताया कि टीवाइकेएस कॉलेज सीतामढ़ी की टॉपर छात्र पूजा कुमारी, आरआर कॉलेज शिवहर की सातवां स्थान प्राप्त की प्रियंका कुमारी व आठवां स्थान पर रही पल्लवी कुमारी एवं नौवां स्थान प्राप्त की एमपीडी महिला कॉलेज सीतामढ़ी की शमा परवीन को संस्थान नि:शुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है. इसके अलावा बिहार के अन्य जिलों के ऐसे छात्रों को भी चयनित करने की बात कही है. जिनके परिवार की माली हालत ठीक नहीं है और उसके भीतर कुछ करने की तमन्ना है.

रति राम बाबू गुप्ता के पति मुजफ्फरपुर इनकम टैक्स ऑफिस में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात राम बाबू गुप्ता ने बताया कि संस्थान निजी खर्च पर चयनित चारों टॉपर छात्रओं को आइएएस तक की तैयारी करायेगी. उनके रहन-सहन से लेकर खाना-पीना तक का खर्चा संस्थान निर्वहन करेगा. जानकारी हो कि एकलव्य सुपर 50 पिछले साल से चल रहा है.

पिछले साल सीतामढ़ी व शिवहर जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले ऐसे 50 छात्रों का चयन कर अपने संस्थान में पढ़ा रही है, जिनके परिवार की माली हालत ठीक नहीं है. इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर राम बाबू गुप्ता ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य बिहार के बच्चों में छिपे हुए प्रतिभा को निखारना है. उन्होंने बताया कि अब तक वे अपने निर्देशन में करीब एक दर्जन छात्रों को आइएएस की तैयारी करा चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें