मुजफ्फरपुर: तत्काल टिकट के टोकन में एक बार फिर से सोनपुर मंडल के डीआरएम रमण लाल गुप्ता ने जंकशन स्थित आरक्षण केंद्र व जेटीएस काउंटर की व्यवस्था बदल दी है. नयी व्यवस्था के तहत रोजाना सुबह 8 बजे वाणिज्य विभाग के विभाग के सुपरवाइजर को औचक टोक न देने के लिए भेजा जा रहा है. पूर्व में प्रतिदिन एक अधिकारी को जिम्मवारी दी गयी थी.
डीआरएम के निर्देश पर सीनियर डीसीएम ने सुपरवाइजर के पैनल की सूची बना कर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी को सौंप दी है. एरिया मैनेजर मंगलवार से सुबह 8 बजे फोन पर औचक सुपरवाइजर को टोकन देने जाने के लिए निर्देश देते है. गुरुवार को डीसीआइ राजीव रंजन ओझा को टोकन देने की जिम्मेवारी दी गयी थी. वही पैनल में डीसीआइ के अलावा बैद्यनाथ प्रसाद, शैलेंद्र सिन्हा, पीके सिन्हा, महेश कुमार , भारत भूषण बैठा शामिल है.
नशा मुक्ति अभियान
जंकशन पर शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान चलाया जायेगा. छोटे-छोटे बच्चों के नशा पान की आदत को सुधारने के लिए अभियान चलाया जायेगा.
अधिकारी रक्सौल रवाना
पूर्व मध्य रेल के दो अधिकारी डिप्टी सीएमइ कोचिंग व प्लानिंग गुरुवार की रात जंकशन पहुंचे. जंकशन पर पहुंचने के बाद अधिकारियों का सैलून रक्सौल के लिए रवाना हो गया.