दुकानदारों के अलावा ग्राहकों को भी रोज होती है परेशानी
Advertisement
पांच सौ दुकानें, एक भी यूरिनल नहीं
दुकानदारों के अलावा ग्राहकों को भी रोज होती है परेशानी मुजफ्फरपुर : बनारस बैंक चौक से सरैयागंज तक का बाजार. रेडिमेड, घरेलू उपयोग के सामान, बर्तन व सोना-चांदी की करीब पांच सौ दुकानें, लेकिन सुविधाएं नदारद. इस रोड के दुकानदारों को यूरिनल की जरूरत पड़ने पर नाका चौक, अंडीगोला, डीएन स्कूल के पीछे या जवाहरलाल […]
मुजफ्फरपुर : बनारस बैंक चौक से सरैयागंज तक का बाजार. रेडिमेड, घरेलू उपयोग के सामान, बर्तन व सोना-चांदी की करीब पांच सौ दुकानें, लेकिन सुविधाएं नदारद. इस रोड के दुकानदारों को यूरिनल की जरूरत पड़ने पर नाका चौक, अंडीगोला, डीएन स्कूल के पीछे या जवाहरलाल रोड की ओर निकलने वाले रास्ते में खुली जगह पर जाना पड़ता है.
पूरा बाजार अतिक्रमण से घिरा है. अक्सर जाम के कारण यहां के दुकानदारों का व्यवसाय बाधित होता है. सरैयागंज के पास ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने से यहां घंटों जाम लगा रहता है. रोड में बेतरतीब ढंग से लगे पाेल के कारण अक्सर गाड़ियां फंसती हैं. दुकानदारों का कहना है कि अक्सर जाम के कारण यहां का व्यवसाय मंदा हो गया है. पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग यहां से खरीदारी करने में कतराते हैं. बाजार में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण दुकानदारों को रोज 50 से 60 रुपये पानी के गैलन पर खर्च करना पड़ता है.
बिजली के झूलते तार से दुर्घटना की संभावना :
बाजार में बिजली के पाेल से होकर गुजरने वाला तार सड़कों पर झूलता रहता है. जब कभी सामान लदा ट्रक इधर से गुजरता है, तो बांस के सहारे तार को ऊपर किया जाता है. इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. किराना दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि बिजली का तार कभी टूट कर गिरा, तो कई लोगों की जानें चली जायेंगी. विभाग इन तारों को सही तरीके से ले जाने की व्यवस्था नहीं करता. बिजली कटने पर यह इलाका अंधेरे में डूब जाता है. यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. अंधेरे में कब किस दुकान से चाेरी हो जाये, कहना मुश्किल है.
रोज खरीदते हैं पानी का गैलन : सरैयागंज की समस्या भी अन्य बाजार की तरह है. पानी का गैलन खरीदना व यूरिनल के लिए खुली जगह पर जाना, यहां की प्रमुख समस्या है. ग्राहकों को इससे जो परेशानी होती है, इसका बयान नहीं किया जा सकता. हमलोग नगर निगम को टैक्स देते हैं, लेकिन सुविधाएं नहीं मिलतीं. आखिर इसकी शिकायत कहां करें. समस्याओं के बीच किसी तरह व्यवसाय कर रहे हैं.
सुमन कुमार, बाइक पार्ट्स विक्रेता
गोला रोड के पास बने यूरिनल :
यहां समस्याओं का अंबार है. यूरिनल की समस्या सबसे बड़ी है. हमलोग खुले में जाते हैं, अच्छा नहीं लगता. नगर निगम की ओर से गोला रोड के पास यूरिनल बनवा दिया जाता, तो दुकानदारों को काफी सहूलियत होती. यहां पेयजल का भी अभाव है. इस क्षेत्र में कहीं भी निगम का नल नहीं है. पीने के अलावा अन्य इस्तेमाल के लिए भी पानी खरीदना पड़ता है.
मो सागिर, दुकानदार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement