21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्दबाजी न करें, पहनें हेलमेट, नियम से चलें

मुजफ्फरपुर : इस साल भी 7 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के लिए तैयारी जोरों पर है. दूसरी ओर सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिमाह जिले में 10 से 15 लोगों की मौत हो रही हैं. इसमें अधिकांश बाइक सवार की मौत बिना हेलमेट के कारण होती हैं. बुधवार को रोहुआ में एक बाइक सवार युवक […]

मुजफ्फरपुर : इस साल भी 7 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के लिए तैयारी जोरों पर है. दूसरी ओर सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिमाह जिले में 10 से 15 लोगों की मौत हो रही हैं. इसमें अधिकांश बाइक सवार की मौत बिना हेलमेट के कारण होती हैं. बुधवार को रोहुआ में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. युवक सड़क पर गिरा और सिर में चोट लगने के कारण मौत हो गयी. ऐसे एक नहीं, कई उदाहरण है. अब देखना है कि इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह में क्या होता है.

तैयारी को लेकर 7 से 13 जनवरी तक परिवहन विभाग पूरे शहर से लेकर गांव तक जागरूकता अभियान चलायेगा. जिसमें चौक चौराहों पर पदाधिकारी सामाजिक संगठनों के साथ लोगों को हेलमेट पहनने, ओवरलोड नहीं, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, तेजी से गाड़ी नहीं चलाने, अपने लेन में चलने आदि सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जागरूक करेंगे. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं. सड़क सुरक्षा संबंधित पंपलेट छपने का ऑर्डर दिया जा चुका है.

सड़क सुरक्षा के प्रति केवल प्रशासन पर दोष नहीं दिया जा सकता है. इसके लिए सभी की अपनी भी जिम्मेदारी है, जिसका पालन करना होगा. डीटीओ ने कहा कि नाबालिग बच्चे गाड़ी न चलाये, इसके लिए अभिभावकों को सोचने की जरूरत है. बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने. स्पीड पर नियंत्रण रखें. गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करें, इन छोटी-छोटी बातों पर अगर लोग अमल करने लगे, तो बहुत हद तक सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.
सात जनवरी से मनेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
हर माह सड़क दुर्घटना में 10 से 15 लोगों की हो रही मौत
80 फीसदी मामले में बिना हेलमेट सवार की होती हैं मौत
एक सप्ताह तक जागरूकता अभियान उसके बाद लगेगा जुर्माना
टैक्स देते हैं दोगुना, पर सुविधाएं कुछ भी नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें