मुजफ्फरपुर : इस साल भी 7 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के लिए तैयारी जोरों पर है. दूसरी ओर सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिमाह जिले में 10 से 15 लोगों की मौत हो रही हैं. इसमें अधिकांश बाइक सवार की मौत बिना हेलमेट के कारण होती हैं. बुधवार को रोहुआ में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. युवक सड़क पर गिरा और सिर में चोट लगने के कारण मौत हो गयी. ऐसे एक नहीं, कई उदाहरण है. अब देखना है कि इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह में क्या होता है.
तैयारी को लेकर 7 से 13 जनवरी तक परिवहन विभाग पूरे शहर से लेकर गांव तक जागरूकता अभियान चलायेगा. जिसमें चौक चौराहों पर पदाधिकारी सामाजिक संगठनों के साथ लोगों को हेलमेट पहनने, ओवरलोड नहीं, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, तेजी से गाड़ी नहीं चलाने, अपने लेन में चलने आदि सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जागरूक करेंगे. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं. सड़क सुरक्षा संबंधित पंपलेट छपने का ऑर्डर दिया जा चुका है.