मुजफ्फरपुर : पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से उत्तर बिहार में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. न्यूनतम पारा लुढ़क कर 6.4 डिग्री पर आ गया है. अगले दो-तीन दिनों में रात का पारा पांच डिग्री तक आने का अनुमान है. ठंड के प्रकोप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उत्तर बिहार के जिलों में ठंड से इस सीजन में करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गयी है. सरकारी व निजी अस्पताल में मरीज की भीड़ बढ़ गयी है. बच्चे व बुजुर्ग बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल शीतलहर से छुटकारा मिलने की उम्मीद नहीं है.
Advertisement
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर सर्द हवा बढ़ायेगी कंपकंपी
मुजफ्फरपुर : पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से उत्तर बिहार में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. न्यूनतम पारा लुढ़क कर 6.4 डिग्री पर आ गया है. अगले दो-तीन दिनों में रात का पारा पांच डिग्री तक आने का अनुमान है. ठंड के प्रकोप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उत्तर बिहार […]
कोहरे की ओट में छिपा रहा सूरज
बुधवार की देर शाम सूर्यदेव ने कोहरे के चादर को वेध कर झांकने की कोशिश जरूर की, लेकिन मौसम के मिजाज में गर्माहट नहीं आ सकी. दिनभर सर्द हवा के तेज थपेड़ों से जूझते हुए लोग ठंड से बचाव का इंतजाम करते नजर आये. ठंड से कांप रहे लोग घरों में दुबकने को विवश रहे.
शहर हो या गांव, सभी जगहों पर लोग ठंड से परेशान हैं. सुबह के समय कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम सी गयी है. सुबह व शाम को कोहरे का प्रकोप पूरे चरम पर रहता है. बर्फीली हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ठंड की मार सबसे ज्यादा गरीबों पर पड़ रही है. हर कोई ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी करते नजर आ रहा है.
अलाव के लिए नहीं मिल रही सूखी लकड़ी : पिछले तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड में लकड़ी व गोइठा (उपला) की मांग बढ़ गयी है. लकड़ी तो बाजार में उपलब्ध है, लेकिन सूखी लकड़ी खोजने के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. अधिकांश जगह कच्चा लकड़ी ही मिल रहा है. जिसे जलाने में मुश्किल हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement