मुजफ्फरपुर : सरैयागंज स्थित राम-जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी में पुलिस को मुंहचिरवा सहित अन्य गिरोहों पर शक है. पिछले साल मंदिर में चोरी की दर्जनों वारदातों को मुंहचिरवा गिरोह ने अंजाम दिया था. नगर पुलिस ने मुंहचिरवा को मंदिर से चोरी गये आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने एक दर्जन मंदिरों में चोरी की बात स्वीकारी थी. फिलहाल मुंहचिरवा जमानत पर है. वहीं अष्टधातु की मूर्तियों के साथ सिल्लीगुड़ी में धराये कांटी व मीनापुर के युवकों की गतिविधि की भी पुलिस जांच कर रही है.
Advertisement
मुंहचिरवा सहित अन्य चोर गिरोह पर शक
मुजफ्फरपुर : सरैयागंज स्थित राम-जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी में पुलिस को मुंहचिरवा सहित अन्य गिरोहों पर शक है. पिछले साल मंदिर में चोरी की दर्जनों वारदातों को मुंहचिरवा गिरोह ने अंजाम दिया था. नगर पुलिस ने मुंहचिरवा को मंदिर से चोरी गये आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने […]
खुफिया विभाग ने किया था सतर्क : पिछले वर्ष जून 2017 में सिल्लीगुड़ी में पदस्थापित एसएसबी की 41वीं बटालियन और कस्टम विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर करोड़ों की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद की थी. गिरफ्तार चोर संतोष कुमार साह (कांटी) और सुनील कुमार (खाजेचांद छपड़ा, मीनापुर) ने पूछताछ में सरैयागंज स्थित रामजानकी मंदिर सहित सभी 42 पुराने मंदिरों पर चोर गिरोह की निगाह होने का खुलासा किया था. इसके बाद खुफिया विभाग ने अष्टधातु की मूर्तिवाले सभी मंदिरों की सूची उपलब्ध कराते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश दिया था.
इन मंदिरों से चोरी हो चुकी हैं अष्टधातु की मूर्तियां :
जनवरी 2017 में फकुली ओपी अंतर्गत आरिजपुर गांव के प्राचीन मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की मूर्ति चोरी
17 मार्च को सकरा थाना के विंदा गांव स्थित डेढ़ सौ वर्ष पुराने श्रीराम-जानकी मंदिर से राधा-कृष्ण और हनुमान की मूर्तियों की चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement