मुजफ्फरपुर : पिछले करीब 15 दिनों से शहर से लेकर गांव तक मेंटेनेंस को लेकर छह से आठ घंटे तक बिजली काटी जा रही है. इस कारण लोगों की पूरी दिनचर्या प्रभावित हो रही है. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश बढ़ रहा है.
Advertisement
घंटों बिजली गायब,पानी बिना दिनचर्या प्रभावित
मुजफ्फरपुर : पिछले करीब 15 दिनों से शहर से लेकर गांव तक मेंटेनेंस को लेकर छह से आठ घंटे तक बिजली काटी जा रही है. इस कारण लोगों की पूरी दिनचर्या प्रभावित हो रही है. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश बढ़ रहा है. सेंट्रल स्कूल के पीछे स्थित हनुमान नगर के निवासी शिव कुमार ठाकुर […]
सेंट्रल स्कूल के पीछे स्थित हनुमान नगर के निवासी शिव कुमार ठाकुर व संजय कुमार ने बताया कि छह दिनों से पूरे दिन बिजली गायब रहती है. 10 बजे से बिजली बंद होने के बजाये सुबह सात बजे बंद हो जाती है. उसके बाद दस बजे कुछ देर के लिए आती है. सुबह-सुबह पानी की दिक्कत हो जाती है. दिनभर घर का हीटर व ब्लोअर बंद रहता है. गन्नीपुर निवासी विकास ने बताया कि पिछले दस दिनों से बिजली संकट की स्थिति है. सबसे अधिक पानी को लेकर परेशानी है. जीरोमाइल अहियापुर निवासी राजा ने कहा पिछले कई दिनों से सुबह सुबह बिजली कटती है और शाम को छह सात बजे आती है. घर में एक बूंद पानी नहीं रहता है. फोन पर कहते हैं मेंटेनेंस के लिए बंद है.
चाणक्य विहार कॉलोनी में चार दिनों से हाइवोल्टेज : गोबरसही के चाणक्य विहार कॉलोनी में चार दिनों से हाइवोल्टेज के कारण वहां के करीब सौ से अधिक उपभोक्ता परेशान है. रह-रहकर अचानक 300 से 400 वोल्टेज हो रहा है. लोगों ने बताया कि इसको लेकर चार दिनों में कई बार शिकायत की. हाइवोल्टेज से शॉट सर्किट न हो जाये, इस कारण मेन स्वीच से मजबूरन लोगों ने लाइन बंद कर रखा था. मंगलवार की शाम को जाकर ट्रांसफॉर्मर को ठीक किया गया.
मामले में एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि वहां तीन बार दो दिन हाइवोल्टेज हो गया था कि जिसे ठीक किया गया है.
33 केवी एसकेएमसीएच 12 से 4 बजे तक, कालीमंदिर 10 से 4 बजे तक, एमआइटी अरबन 10 से 3 बजे तक, बेला टाउन 10 से 4 बजे तक, विवि व इमरजेंसी 11 से 4 बजे तक बंद रहेंगे. इसके अलावा नयाटोला के चार ट्रांसफॉर्मर स्पीकर चौक, नूरी मस्जिद, राजा आटा चक्की व राजेंद्रपुरी में 10 से 5 बजे तक बंद रहेंगे. पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि मेनटेनेंस काम चल रहा है, ताकि गर्मी में परेशानी ना हो. अभी डिस्ट्रीब्यूशन व पावर ट्रांसफॉर्मर का तेल बदला जा रहा है, पेड़ों की छंटायी हो रही है, जर्जर तार बदले जा रहे हैं, सड़कों पर ट्रांसफॉर्मर के पोल को शिफ्ट करने का आदि मेंटेनेंस का काम चल रहा है.
सिकंदरपुर, अहियापुर में छह घंटे गुल रहेगी बिजली
बिजली मेंटेनेंस को लेकर बुधवार को एस्सेल द्वारा सात फीडरों को बंद किया जा रहा है. इस कारण एसकेएमसीएच, जीरोमाइल, अहियापुर, सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट एमआइटी, बेला, विवि, दामुचक, नयाटोला आदि इलाके में 4 से 7 घंटे बिजली बंद रहेगी. इससे एक लाख आबादी प्रभावित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement