10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री पर हुए हमले की मेयर व उपमेयर ने की भर्त्सना

मुजफ्फरपुर : शहर के विधायक व बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा व उनके समर्थकों पर पश्चिम बंगाल के तारापीठ में होटल कर्मियों द्वारा किये गये हमला व कथित मारपीट की घटना की चहुंओर निंदा शुरू हो गयी है. घटना से शहर के लोगों में भारी आक्रोश है. निगम के महापौर […]

मुजफ्फरपुर : शहर के विधायक व बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा व उनके समर्थकों पर पश्चिम बंगाल के तारापीठ में होटल कर्मियों द्वारा किये गये हमला व कथित मारपीट की घटना की चहुंओर निंदा शुरू हो गयी है. घटना से शहर के लोगों में भारी आक्रोश है. निगम के महापौर सुरेश कुमार, उप महापौर मानमर्दन शुक्ला ने बयान जारी कर कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाये, वह कम होगी. महापौर व उप महापौर ने बिहार सरकार से पश्चिम बंगाल सरकार पर दबाव बना दोषी होटल मालिक व कर्मियों के खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने कहा, जिस तरह से सूचनाएं मिल रही हैं इससे स्पष्ट है कि जब मंत्री के होटल में ठहरने की पूर्व सूचना थी, तो फिर सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं की गयी. एक साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. वैशाली सांसद प्रतिनिधि सह प्रवक्ता देवांशु किशोर ने बंगाल के तारापीठ में नगर आवास मंत्री सुरेश शर्मा पर हुए हमले को शर्मनाक बताया है. उन्होंने बंगाल के सीएम से होटल को सील करते हुए संचालक को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.
महिलाओं का संकल्प : हम कमजोर नहीं, ठान लें तो बदल दें समाज
हम कमजोर नहीं हैं, ठान लें तो समाज को बदलने का जज्बा रखते हैं. इसकी शुरुआत हो चुकी है. सामाजिक कुरीतियों के साथ शहर को सुंदर बनाने में हमारी भूमिका अहम होगी.
यह विचार आधी आबादी की है. छात्राओं से लेकर कामकाजी महिलाओं ने शहर को बदलने का संकल्प लिया है. नये साल के पहले दिन उनके चेहरे पर संकल्प साफ दिख रहा था. सभी का कहना था कि नये साल से इसकी शुरुआत हो चुकी है. नशामुक्ति के बाद दहेज व बाल विवाह पर रोक के लिए महिलाओं ने कदम बढ़ाया है. शहर को स्वच्छ बनाने रखने में हमारी भूमिका अहम होगी. यहां हम इनके विचारों को उनके शब्दों में साझा कर रहे हैं.
सामर्थ्य के अनुसार समाज हित में करूंगी काम
बीएससी की छात्रा नेदा फातमा आब्दी कहती हैं कि नये साल में समाज हित में अपने सामर्थ्य के अनुसार काम करेंगी. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलायेंगी. शहर को सुंदर बनाने के लिए सहयोग करेंगे. दहेज व बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए व्यक्तिगत व सामूहिक स्तर से प्रयास करेंगे. वह चाहती हैं कि शहर के साथ पूरा प्रदेश अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बने. सभी लोग समाज हित में अपना थोड़ा-सा भी समय दें तो यह संभव है.
स्वच्छता अभियान में लायेंगे तेजी
नीशू झा कहती हैं कि नये वर्ष पर मैंने शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है. मैं अपने हिस्से का काम पूरी करूंगी. मुहल्ला स्तर पर सफाई अभियान चलाऊंगी. लोगों को भी इसके लिए जागरूक करूंगी. मेरी कोशिश हाेगी कि सफाई अभियान में और लोगों को जोड़ा जाये. नये साल में मेरी अपेक्षा है कि सभी लोग इस अभियान से जुड़ें. लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना है.
लोग अपनी आदतों में सुधार लाएं तो हमारा शहर मॉडल बन जायेगा.
दहेज प्रथा के खिलाफ चलाऊंगी अभियान
प्रीति ठाकुर कहती हैं कि व्यक्तिगत तौर पर तो हम सभी अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करते हैं. समाज के लिए भी थोड़ा समय निकालें तो हम लोगों की मानसिकता बदल सकते हैं. मैंने नये वर्ष पर संकल्प लिया है कि सरकार के बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरोध चलाये जा रहे अभियान का विस्तार करूंगी. अपने स्तर से लोगों को इसके लिए जागरूक करूंगी. समाज के लोग यदि सजग हो जाएं तो महिला सशक्तिकरण को नयी मजबूती मिलेगी.
शहर को स्वच्छ बनाने में करूंगी सहयोग
जूली कुमारी कहती हैं कि पहले दिन मैंने मंदिर जाकर लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की है. हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर रहे, यह सभी की चाहत है, लेकिन इसके लिए हमें अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी.
मैंने संकल्प लिया है कि एक नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेवारियों को समझूंगी. दूसरों को भी सही काम करने के लिए प्रेरित करूंगी. शिक्षिका होने के नाते नयी पीढ़ी को बाल विवाह व दहेज प्रथा की बुराइयों से अवगत कराऊंगी.
लोगों को इसके खिलाफ जागरूक करूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें