10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूताने-हथौड़ी पथ पर पुलिया ध्वस्त होने से राहगीर परेशान

एक दर्जन से अधिक गांवों की दो लाख से अधिक आबादी प्रभावित बोचहां विधायक भी पथ निर्माण विभाग को लिख चुकी हैं पत्र बोचहां : थाना क्षेत्र के भूताने-हथौड़ी मार्ग पर घोचा चौक के पास बनी पुलिया दो माह से टूट गयी है. इस पर छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमन बाधित है. किसी तरह स्थानीय लोग […]

एक दर्जन से अधिक गांवों की दो लाख से अधिक आबादी प्रभावित

बोचहां विधायक भी पथ निर्माण विभाग को लिख चुकी हैं पत्र

बोचहां : थाना क्षेत्र के भूताने-हथौड़ी मार्ग पर घोचा चौक के पास बनी पुलिया दो माह से टूट गयी है. इस पर छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमन बाधित है. किसी तरह स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. लेकिन, प्रशासन आज तक सुधि नहीं ली. पुलिया टूटने से करीब दो लाख से अधिक आबादी प्रभावित है.

बोचहां प्रखंड के घोचा, तुर्की, चौमुख, देवगण, बाजितपुर, भूताने, कटरा प्रखंड के सोहिजन, मनकी, अम्मा, खानपुर सहित कई गांवों के जाने का एकमात्र रास्ता भूताने-हथौड़ी मार्ग है. वहीं सड़क निर्माण में काफी घटिया सामग्री के प्रयोग होने से कई जगह गड्ढे बन गये हैं. इस दौरान पुलिया का निर्माण कराया नहीं गया. ऊपर से पुलिया पर अलकतरा व गिट्टी डाला कर खानापूर्ति कर दी गयी. विधायक बेबी कुमारी भी इसका निरीक्षण करने के बाद पुल निर्माण विभाग को पत्र लिख चुकी हैं.

लेकिन दो माह बीतने के बावजूद पुल निर्माण की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.स्थानीय लोग अपना रास्ता बदल कर बहलोलपुर घाट पुल होकर आवागमन कर रहे थे. स्कूल वाहन बहलोलपुरघाट पुल होकर ही जाती थे, लेकिन यह पुल पर भी क्षतिग्रस्त होने पर बैरियर लगा दिया गया है. स्थानीय लोगों के लिए बच्चों को स्कूल भेजने में काफी परेशानी हो रही है.

भूताने पंचायत की मुखिया अनिता देवी का कहना है कि हमलोगों के आने-जाने के दोनों रास्ते बंद हो गये हैं.

पंसस राज किशोर राय मो सादिक ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही से व घटिया सामग्री के प्रयोग से परेशानी हुई है.जदयू नेता अजय कुमार निराला ने बताया कि पुल के बगल में डायवर्सन चालू करना चाहिए, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो.अगर ऐसा नहीं हुआ, तो नहीं लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें