Advertisement
मोबाइल नंबर के सहारे धमकी देने वाले तक पहुंचेगी पुलिस
मुजफ्फरपुर. एमआइटी के प्राचार्य डॉ जेएन झा को फोन कर धमकी देनेवाले व्यक्ति तक पहुंचने के लिए पुलिस मोबाइल नंबर का सहारा लेगी. प्राचार्य की ओर से ब्रह्मपुरा थाना के अलावा एसएसपी को वह मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया गया है. प्राचार्य ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भी कहा है. उधर, […]
मुजफ्फरपुर. एमआइटी के प्राचार्य डॉ जेएन झा को फोन कर धमकी देनेवाले व्यक्ति तक पहुंचने के लिए पुलिस मोबाइल नंबर का सहारा लेगी. प्राचार्य की ओर से ब्रह्मपुरा थाना के अलावा एसएसपी को वह मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया गया है. प्राचार्य ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भी कहा है. उधर, ब्रह्मपुरा थानाप्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्राचार्य की ओर से लिखित शिकायत मिल गयी है. इस मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
धमकी देनेवाले ने खुद को अभिभावक बताया था : प्राचार्य ने एसएसपी व ब्रह्मपुरा थाने को धमकी की लिखित शिकायत बुधवार को भेज दी. उन्होंने लिखा है कि भय पैदा करने के लिए किसी ने सोमवार की रात करीब आठ बजे फोन पर धमकी दी. खुद को किसी छात्र का अभिभावक बताते हुए धमकी देने वाले ने खुद को जमुई का रहनेवाला बताया. वह धमकी भरे अंदाज में पूछ रहा था कि हॉस्टल क्यों बंद रखे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि हॉस्टल नहीं खुलने से वह आक्रोशित होकर बदसलूकी भी कर रहा था. फोन काटने पर भी उसने बार-बार फोन किया. जब प्राचार्य ने दोबारा फोन रिसीव किया, तो उसने फिर धमकी दी. प्राचार्य ने कहा है कि फोन करने का बहाना किसी छात्र का फॉर्म भरने को लेकर था, लेकिन उसी बहाने भय पैदा करने की कोशिश की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement