10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काेल्हुआ में छह लाख की संपत्ति चोरी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ स्थित अशोक नगर मुहल्ला निवासी राम कुमार सिंह के घर का ताला काट चोरों ने 26 हजार नकदी समेत छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी गये सामान में दो लैपटॉप, 1 एलइडी टीवी, 75 चांदी के सिक्के और एक किलो चांदी के जेवरात थे. प्राथमिकी राम […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ स्थित अशोक नगर मुहल्ला निवासी राम कुमार सिंह के घर का ताला काट चोरों ने 26 हजार नकदी समेत छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी गये सामान में दो लैपटॉप, 1 एलइडी टीवी, 75 चांदी के सिक्के और एक किलो चांदी के जेवरात थे. प्राथमिकी राम कुमार ने स्थानीय थाना में दर्ज करायी है.

राम कुमार ने बताया कि वह 11 दिसंबर को पूर्वी चंपारण के मधुबन में अपने एक रिश्तेदार के घर गये थे. इस बीच उनके घर में कोई नहीं था. सोमवार को उसके घर का ताला टूटा देख पड़ोसी ने उन्हें फोन से सूचना दी. इसके बाद वह मधुबन से अपने घर अशोक नगर पहुंचे. घर के अंदर जाने पर आलमीरा और पेटी का ताला टूटा हुआ था और उसमें से जेवरात, कीमती कपड़े समेत नगद गायब थे. इसके बाद उन्होंने चोरी हो जाने की सूचना अहियापुर थाना पुलिस को दी.

चार पहिया वाहन से दो बकरी उठा ले गये चोर : मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव निवासी सतन सहनी के घर के बरामदे से चोर दो बकरी चुरा ले गये. चोर चारपहिया वाहन से आये थे. सतन ने अहियापुर थाने में इसकी शिकायत की है.
इमलीचट्टी से बोलेरो चोरी : मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी हरेंद्र तिवारी की बीआर06पीसी 1643 की बोलेरो रविवार की रात इमलीचट्टी से चोरी हो गयी. सदर थाने के बरामतपुर निवासी फुलदेव राय ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आभूषण दुकान में एक लाख की चोरी
अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां स्थित एक आभूषण दुकान में चोरों ने ताला काट कर एक लाख की संपत्ति उड़ा दी. दुकानदार रीना देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वही अहियापुर के पटियासा में चोरों ने गैराज में लगी गायघाट के नवीन कुमार की ट्रक चोरी कर ली.
कटरा में चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत
कटरा. थाना क्षेत्र के तीन गांवों में एक सप्ताह के अंदर चोरों ने शटर व ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें पहसौल बाजार में रामप्रवेश साह की दुकान से लगभग पचास हजार रुपये के सामान व कटरा गांव निवासी बिहार पुलिस में कार्यरत रवींद्र सिंह उर्फ छोटे बाबू के बंद होने घर में चोरों ने ताला ताेड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें