पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता सीमा देवी ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी (पूर्वी)की मौजूदगी में बेला पुलिस ने बेला छपरा गांव में अतिक्रमण हटावाया. यहां के कुछ लोग रास्ते पर झोंपड़ी बना उसे अतिक्रमित कर दिये थे. पुलिस व दंडाधिकारी के मौके से लौटने के बाद आरोपित चंदर पासवान, रंजीत शाही, नथुनी चौधरी, रामचंद्र चौधरी बुल्लु कुमार, गोपाल कुमार सहित 15 लोग उसके घर पर रोड़ेबाजी करने लगे. चोट के भय से घर में छिपने पर सभी जबरन अंदर घुस मारपीट शुरू कर दिया. इस हमले में पीड़िता सीमा देवी, उनकी मां विधा देवी, कागज कुमारी और सुशीला देवी घायल हो गयी. मारपीट कर घायल कर देने के बाद हमलावर उसके घर से पेटी और ब्रीफकेश ले गये. उसमें 1.50 लाख के गहने और कपड़े थे.
Advertisement
घर में घुस कर मारपीट, लूटपाट तीन महिलाओं समेत चार जख्मी
मुजफ्फरपुर :बेला औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेला छपरा में कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण खाली कराये जाने के बाद विवाद में जम कर मारपीट और लूटपाट की घटना हुई. इस घटना में पीड़िता सीमा देवी सहित उसके परिवार की तीन महिलाएं घायल हो गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया […]
मुजफ्फरपुर :बेला औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेला छपरा में कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण खाली कराये जाने के बाद विवाद में जम कर मारपीट और लूटपाट की घटना हुई. इस घटना में पीड़िता सीमा देवी सहित उसके परिवार की तीन महिलाएं घायल हो गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाबत पीड़िता ने बेला थाने में लिखित शिकायत की है. इसमें अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे 15 लोगों पर घर में घुस मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने और लूटपाट करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता सीमा देवी ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी (पूर्वी)की मौजूदगी में बेला पुलिस ने बेला छपरा गांव में अतिक्रमण हटावाया. यहां के कुछ लोग रास्ते पर झोंपड़ी बना उसे अतिक्रमित कर दिये थे. पुलिस व दंडाधिकारी के मौके से लौटने के बाद आरोपित चंदर पासवान, रंजीत शाही, नथुनी चौधरी, रामचंद्र चौधरी बुल्लु कुमार, गोपाल कुमार सहित 15 लोग उसके घर पर रोड़ेबाजी करने लगे. चोट के भय से घर में छिपने पर सभी जबरन अंदर घुस मारपीट शुरू कर दिया. इस हमले में पीड़िता सीमा देवी, उनकी मां विधा देवी, कागज कुमारी और सुशीला देवी घायल हो गयी. मारपीट कर घायल कर देने के बाद हमलावर उसके घर से पेटी और ब्रीफकेश ले गये. उसमें 1.50 लाख के गहने और कपड़े थे.
चार घंटे की मशक्कत के बाद हटा अतिक्रमण : बेला छपड़ा गांव में उच्च न्यायालय के आदेश पर दोबारा अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस व दंडाधिकारी को चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. सुबह 11 बजे अतिक्रमण हटाने पहुंचे दंडाधिकारी व बेला पुलिस को देखते ही विरोधी पक्ष के रामचंद्र चौधरी के साथ ही उनके दर्जनों समर्थक वहां जुट हंगामा शुरू कर दिया. पहले तो पुलिस उन्हें कोर्ट के आदेश का हवाला देकर काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस को कड़ा रुख अपनाना पड़ा. पुलिस के गरम तेवर को देख अपराह्न तीन बजे विरोधी शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने झोपड़ी को रास्ते से हटाया.
डेढ़ माह पहले भी किया था बवाल : गत 6 नवंबर को भी मुशहरी अंचलाधिकारी व बेला पुलिस न्यायालय के आदेश पर वहां अतिक्रमण हटाने गयी थी. उपरोक्त आरोपितों ने पुलिस को उस समय भी खदेड़ दिया था और पीड़िता के साथ मारपीट गाली-गलौज की थी. अंचलाधिकारी ने बेला थाने में उपरोक्त आरोपितों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. वहीं पीड़िता ने भी शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement