13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था को नुकसान

मुजफ्फरपुर . भाकपा माले ने सोमवार को पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की 19वीं पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में पर मनाया. हरिसभा के समीप पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में ‘फासीवादी हमले के खिलाफ जनसंघर्षों को आगे बढ़ाओ’ विषय पर परिचर्चा भी की गयी. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार नोटबंदी व जीएसटी के […]

मुजफ्फरपुर . भाकपा माले ने सोमवार को पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की 19वीं पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में पर मनाया. हरिसभा के समीप पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में ‘फासीवादी हमले के खिलाफ जनसंघर्षों को आगे बढ़ाओ’ विषय पर परिचर्चा भी की गयी. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार नोटबंदी व जीएसटी के जरिये देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है.

इससे लघु उद्योग व छोटे कारोबारी तबाह हुए हैं. युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सांप्रदायिक हमले बढ़े हैं. संघर्ष की बदौलत ही काॅरपोरेट सांप्रदायिक फासीवाद का मुकाबला किया जा सकता है.

वक्ताओं ने नीतीश सरकार की भी आलोचना की. इस मौके पर पार्टी के 10वें अधिवेशन की तैयारी में पूरी ताकत के साथ लगने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर नगर सचिव मनोज कुमार यादव, जिला कमेटी सदस्य सकल ठाकुर, शारदा देवी, प्रमिला देवी, विजय गुप्ता, धनंजय कुमार, दशरथ दास, योगेंदे राम, वीर बहादुर सहनी, नंदन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें