मुजफ्फरपुर : डाक विभाग ने अपने खातेदारों के लिए नये साल में सौगात दी है. नये साल में एलपीजी गैस की सब्सिडी डाकघर के खाते में भी जमा होगी. अभी जिन उपभोक्ताओं का डाकघर में सीबीएस खाता है, वे चाहें तो गैस सब्सिडी की राशि उसमें मंगा सकते हैं. इसके लिए सभी ग्राहकों का खाता कैंप लगा कर आधार कार्ड से लिंक कराया जा रहा है.
31 दिसंबर तक सभी खाताधारकों को आधार कार्ड से लिंक कराने का लक्ष्य रखा गया है. प्रवर डाक अधीक्षक नरसिंह महतो ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में डाकघर खाते में ही सब्सिडी की राशि मिलने से ग्राहकों को सहूलियत होगी. सीबीएस खाताधारक गैस सब्सिडी पा सकते हैं. नया गैस कनेक्शन लेते समय उपभोक्ता को सब्सिडी पाने के लिए डाकघर के खाते का नंबर देना होगा.
डाक अधिकारी ने कहा पुराने उपभोक्ता आवेदन देकर सब्सिडी की राशि बैंक के बजाय डाकघर में मंगवा सकते हैं. डाक खाते में मोबाइल नंबर देना भी अनिवार्य है. इससे खाते से होनेवाले ट्रांजेक्शन की जानकारी एसएमएस से मिलेगी. वहीं, गैस सब्सिडी के अलावा मनरेगा, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति समेत 64 तरह की योजनाओं का लाभ डाकघर के खाताधारकों को मिल सकेगा.