इमरजेंसी से नर्स नदारद, नोटिस

मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री के जिले में आगमन की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन व्यवस्था चुस्त करने में जुट गया है. नर्सों के समय से नहीं आने व जाने की शिकायत मिली है. उपाधीक्षक मरीज, परिजनों व डा‍ॅक्टरों से बातचीत की. इसके बाद इमरजेंसी में रविवार की सुबह शिफ्ट में तैनात नर्सों से कारण बताओ नोटिस जारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2017 12:49 PM
मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री के जिले में आगमन की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन व्यवस्था चुस्त करने में जुट गया है. नर्सों के समय से नहीं आने व जाने की शिकायत मिली है. उपाधीक्षक मरीज, परिजनों व डा‍ॅक्टरों से बातचीत की.

इसके बाद इमरजेंसी में रविवार की सुबह शिफ्ट में तैनात नर्सों से कारण बताओ नोटिस जारी किया. बताया गया कि नौ बजे इमरजेंसी में कोई नर्स तैनात नहीं था. इसके कारण हंगामा हो गया था. सुरक्षा कर्मी व गार्ड के सहयोग से परिजन शांत हुये. स्वास्थ्य मैनेजर के कॉल के बाद नर्स पहुंची थीं. उधर, नर्सों ने बताया कि वह ड्यूटी पर ही थी. डॉक्टरों को राउंड करा रही थी.

छुट्टी पर होने के कारण घटना की जानकारी नहीं है. उपाधीक्षक ने नोटिस जारी किया है.
डॉ़ जीके ठाकुर, अधीक्षक एसकेएमसीएच

Next Article

Exit mobile version